फरीदाबाद। डंपर चालक की लापरवाही से आवारा कुत्ते की जान चली गई। इस मामले में पीपल फॉर एनीमल ट्रस्ट की ओर से केस दर्ज कराया गया है। ट्रस्ट के संचालक ब्रिजेश भूषण शर्मा ने थाना एसजीएम नगर पुलिस को शिकायत में बताया कि वह बुधवार को पाली-बड़खल रोड से बड़खल की तरफ जा रहा था। जब वह बड़खल गांव के नजदीक पहुंचा, तो सेक्टर-48 के नजदीक रांग साइड से एक डंपर (एचआर-38 आर-8216) आ रहा था। रोड के साथ साइड में एक आवारा कुत्ता बैठा था। आरोप है कि चालक ने लापरवाही से कुत्ते पर डंपर चढ़ा दिया, जिससे कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई।
जाम लगाने पर कार सवार युवक गिरफ्तार
फरीदाबाद। सेक्टर-12 स्थित टाउन पार्क में डोमिनोज पिज्जा के पास लघु सचिवालय की तरफ जाने वाली रोड पर कार खड़ी कर जाम लगाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। थाना सेंट्रल पुलिस ने बताया कि पुलिस जिप्सी लेकर गश्त पर टाउन पार्क में बने डोमिनोज पिज्जा के पास मौजूद थी। इस दौरान देखा कि लघु सचिवालय की तरफ जाने वाली सड़क पर जाम लगा हुआ है। मौके पर जाकर देखा तो एक नीले रंग की फिगो कार (एचआर-51एटी-0430) रोड पर बीच में तिरछी खड़ी थी। इस कार में एक युवक बैठा हुआ था। पुलिस ने उसे काबू कर लिया। पुलिस के मुताबिक, युवक यूपी के शाहपुरा के शंकरपुर का निवासी धर्मेंद्र है।
नशे में महिलाओं से छेड़छाड़, दो काबू
फरीदाबाद। महिलाओं से छेड़छाड़ करने पर दो लोगाें को गिरफ्तार किया गया है। थाना मुजेसर पुलिस के मुताबिक, जवाहर कॉलोनी निवासी व डबुआ कॉलोनी निवासी दो महिलाओं ने शिकायत दी थी कि दो लोगों ने शराब के नशे में उनके साथ अभद्र हरकत की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जवाहर कॉलोनी निवासी पंकज व डबुआ कॉलोनी निवासी हरीश के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
फरीदाबाद। डंपर चालक की लापरवाही से आवारा कुत्ते की जान चली गई। इस मामले में पीपल फॉर एनीमल ट्रस्ट की ओर से केस दर्ज कराया गया है। ट्रस्ट के संचालक ब्रिजेश भूषण शर्मा ने थाना एसजीएम नगर पुलिस को शिकायत में बताया कि वह बुधवार को पाली-बड़खल रोड से बड़खल की तरफ जा रहा था। जब वह बड़खल गांव के नजदीक पहुंचा, तो सेक्टर-48 के नजदीक रांग साइड से एक डंपर (एचआर-38 आर-8216) आ रहा था। रोड के साथ साइड में एक आवारा कुत्ता बैठा था। आरोप है कि चालक ने लापरवाही से कुत्ते पर डंपर चढ़ा दिया, जिससे कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई।
जाम लगाने पर कार सवार युवक गिरफ्तार
फरीदाबाद। सेक्टर-12 स्थित टाउन पार्क में डोमिनोज पिज्जा के पास लघु सचिवालय की तरफ जाने वाली रोड पर कार खड़ी कर जाम लगाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। थाना सेंट्रल पुलिस ने बताया कि पुलिस जिप्सी लेकर गश्त पर टाउन पार्क में बने डोमिनोज पिज्जा के पास मौजूद थी। इस दौरान देखा कि लघु सचिवालय की तरफ जाने वाली सड़क पर जाम लगा हुआ है। मौके पर जाकर देखा तो एक नीले रंग की फिगो कार (एचआर-51एटी-0430) रोड पर बीच में तिरछी खड़ी थी। इस कार में एक युवक बैठा हुआ था। पुलिस ने उसे काबू कर लिया। पुलिस के मुताबिक, युवक यूपी के शाहपुरा के शंकरपुर का निवासी धर्मेंद्र है।
नशे में महिलाओं से छेड़छाड़, दो काबू
फरीदाबाद। महिलाओं से छेड़छाड़ करने पर दो लोगाें को गिरफ्तार किया गया है। थाना मुजेसर पुलिस के मुताबिक, जवाहर कॉलोनी निवासी व डबुआ कॉलोनी निवासी दो महिलाओं ने शिकायत दी थी कि दो लोगों ने शराब के नशे में उनके साथ अभद्र हरकत की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जवाहर कॉलोनी निवासी पंकज व डबुआ कॉलोनी निवासी हरीश के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।