{"_id":"22538","slug":"Faridabad-22538-139","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092c\u093e\u092c\u093e \u0930\u093e\u092e\u0926\u0947\u0935 \u0915\u093e \u0938\u092e\u0930\u094d\u0925\u0928 \u0915\u0930\u0928\u0947 \u092a\u0939\u0941\u0902\u091a\u0947 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
बाबा रामदेव का समर्थन करने पहुंचे
Faridabad
Updated Mon, 13 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
फरीदाबाद। भारत सवाभिमान ट्रस्ट, मारवाड़ी युवा मंच एवं खांडल विप्र सभा के कार्यकर्ता रविवार को बाबा रामदेव का समर्थन करने दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचे। सुबह नेहरू कॉलेज के सामने इन संस्थाओं के सैकड़ों लोग एकत्रित हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यहां करीब चार दर्जन गाड़ियों में बैठकर समर्थन बाबा रामदेव के समर्थन में नारे लगाते हुए दिल्ली पहुंचे। इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के कार्यकर्ता विमल खंडेलवाल, जयपाल शास्त्री, प्रवीन गुप्ता, रविंद्र कुमार, अंकुर, रजित गुप्ता, दीपक तुलसियान, संजय गोपालका, डॉ. राकेश अग्रवाल, बिजेंद्र नेहरा, नीरज त्यागी, लीलू त्यागी, प्रमोद गोयल, वंदना एवं सतीश वाधवा मौजूद थे।
शिविर में 625 लोगों की जांच
फरीदाबाद। सूरजकुंड रोड स्थित सिद्धदाता आश्रम में रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इसमें 625 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों के ईएनटी, सामान्य चिकित्सा, डायबिटीज, मोटापा, दंत रोगों एवं ब्लड संबंधी बीमारियों की जांच की। स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य ने प्रसाद व आशीर्वाद प्रदान किया।
फरीदाबाद। भारत सवाभिमान ट्रस्ट, मारवाड़ी युवा मंच एवं खांडल विप्र सभा के कार्यकर्ता रविवार को बाबा रामदेव का समर्थन करने दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचे। सुबह नेहरू कॉलेज के सामने इन संस्थाओं के सैकड़ों लोग एकत्रित हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यहां करीब चार दर्जन गाड़ियों में बैठकर समर्थन बाबा रामदेव के समर्थन में नारे लगाते हुए दिल्ली पहुंचे। इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के कार्यकर्ता विमल खंडेलवाल, जयपाल शास्त्री, प्रवीन गुप्ता, रविंद्र कुमार, अंकुर, रजित गुप्ता, दीपक तुलसियान, संजय गोपालका, डॉ. राकेश अग्रवाल, बिजेंद्र नेहरा, नीरज त्यागी, लीलू त्यागी, प्रमोद गोयल, वंदना एवं सतीश वाधवा मौजूद थे।
शिविर में 625 लोगों की जांच
फरीदाबाद। सूरजकुंड रोड स्थित सिद्धदाता आश्रम में रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इसमें 625 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों के ईएनटी, सामान्य चिकित्सा, डायबिटीज, मोटापा, दंत रोगों एवं ब्लड संबंधी बीमारियों की जांच की। स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य ने प्रसाद व आशीर्वाद प्रदान किया।