लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Earthquake in Punjab Haryana Chandigarh Delhi NCR

Earthquake: हरियाणा-पंजाब, चंडीगढ़ में भूकंप के झटके, घरों से निकले लोग, जींद में मकान में दरार, देखिए फोटो

अमर उजाला नेटवर्क, हरियाणा, पंजाब Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Tue, 21 Mar 2023 11:34 PM IST
सार

हरियाणा के जींद में भिवानी रोड बाईपास कॉलोनी में वेदप्रकाश के मकान में भूकंप से दरार आ गई।  भूकंप के झटके महसूस कर लोग घरों से निकल आए।

Earthquake in Punjab Haryana Chandigarh Delhi NCR
सिरसा, अंबाला, यमुनानगर में घरों से निकले लोग। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

हरियाणा-पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली एनसीआर में रात 10:17 पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप विज्ञान के राष्ट्रीय केंद्र की वेबसाइट के अनुसार भूकंप का केंद्र हिंदू कुश क्षेत्र रहा। जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.6 आंकी गई। भूकंप के झटके महसूस कर लोग घरों से निकल आए। 





हरियाणा के भी सभी जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए
अंबाला, कुरुक्षेत्र, रोहतक, पानीपत, सिरसा, करनला, झज्जर बहादुरगढ़, जींद, नारनौल-महेंद्रगढ़, भिवानी, हिसार, नूंह, गुरुग्राम, पलवल, पंचकूला, फरीदाबाद, फतेहाबाद, यमुनानगर, कैथल, चरखी दादरी, सोनीपत, रेवाड़ी सभी जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। 

पंजाब में भूकंप के झटकों से सहमे लोग, घरों से बाहर निकले


मुक्तसर में घरों से निकले लोग।
पंजाब के अमृतसर, मोहाली, रोपड़, पटियाला, बठिंडा, लुधियाना, मुक्तसर, अबोहर, पठानकोट, नवांशहर, तरनतारन, फरीदकोट, कपूरथला सहित पंजाब के सभी क्षेत्रों में भूकंप के झटके मसूस किए गए। भूकंप की आहट होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। इसके अलावा चंडीगढ़ में भी भूकंप के तेज झटके महसूस हुए।

जींद में मकान में आई दरार 

हरियाणा के जींद में भिवानी रोड बाईपास कॉलोनी में वेदप्रकाश के मकान में भूकंप से दरार आ गई। इसके अलावा भी शहर में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। 

भूकंप महसूस होते ही सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय

जैसे ही लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए, लोगों ने अपने परिचितों को सोशल मीडिया पर मैसेज भेजने शुरू कर दिए। लोगों ने एक दूसरे से फोन पर भी स्थिति जानी। कईं लोगों ने तुरंत सोशल मीडिया पर अपडेट डालना शुरू कर दिया।

बहादुरगढ़ में भी महसूस हुआ भूकंप का झटके
बहादुरगढ़ शहर में मंगलवार रात को भूकंप का झटके महसूस किया गया। भूकंप के तुरंत बाद लोग घरों में और सोशल मीडिया में इसकी चर्चा करने लगे। लेकिन कहीं से जान माल का नुकसान होने की जानकारी नहीं है। 
विज्ञापन

आर्यनगर निवासी सुधांशु ने बताया कि लगभग सवा दस बजे वह घर में बेड पर लेटे हुए थे कि उन्हें भूकंप जैसी हलचल महसूस हुई। अग्रवाल कॉलोनी निवासी ललित कुमार ने बताया कि वह अपने कमरे सोफे पर बैठ टीवी देख रहा था कि उसे ऐसा लगा कि उसके सोफे को उनके किसी भाई ने हिलाया है। जटवाडा मोहल्ला के गुरदेव राठी और आर्यनगर के योगेश कुमार ने भी भूकंप आने की बात कही।

Earthquake in Punjab Haryana Chandigarh Delhi NCR
कुरुक्षेत्र में घरों से निकले लोग। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

नए साल की शुरुआत में आया था भूकंप 
नए साल की शुरुआत में ही हरियाणा में रात 1:19 पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। भूकंप विज्ञान के राष्ट्रीय केंद्र की वेबसाइट के अनुसार झज्जर का बेरी भूकंप का केंद्र रहा था। जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.8 रही थी। भूकंप का केंद्र महेंद्रगढ़-देहरादून फॉल्ट लाइन के पास किया गया था। झज्जर-रोहतक व आसपास के लोगों ने शनिवार देर रात को रात 01:19 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए थे। नए साल का जश्न मना रहे लोग भूकंप के झटके आने पर सहम गए और घरों से बाहर निकल आए थे।  इसका केंद्र रोहतक और झज्जर के बीच झज्जर जिले के बेरी और दुजाना के पास के क्षेत्र मे रहा। 

यह है भूकंप का कारण
देहरादून से महेंद्रगढ़ तक जमीन के नीचे एक फॉल्ट लाइन है। इसमें अनगिनत दरारें हैं। इन दिनों इन दरारों में गतिविधियां चल रही हैं। इसके तहत प्लेट मूवमेंट करती हैं। इसके आपस में हल्की सी टकराने पर ही कंपन पैदा होता है। यह कभी भी कहीं भी हो सकता है। इसी वजह से भूकंप के झटके महसूस होते हैं।

Earthquake in Punjab Haryana Chandigarh Delhi NCR
मोहाली और चंडीगढ़ में भी घरों से निकले लोग। - फोटो : अमर उजाला
भूकंप रोधी तकनीक से कम ऊंचाई वाले मकान बनाएं
ऐसे में क्षेत्र में लोगों को भूकंप रोधी पदार्थ से मकान बनाने चाहिए। लोगों को दो या तीन मंजिल से अधिक ऊंचे मकान नहीं बनाने चाहिए। मकान बनाने से पहले मिट्टी की जांच व भूकंप संबंधी अन्य बातों को जानना जरूरी है। मकान हल्के व मजबूत होने चाहिए।

जोन तीन और चार में आता है रोहतक और झज्जर
भूकंपीय जोनिंग मैप के अनुसार रोहतक-झज्जर जोन तीन और जोन चार में आता है। भारत में भूकंप को चार जोन में बांटा गया है। जिसमें जोन दो, तीन, चार और पांच शामिल है। इसको खतरों के हिसाब से आंका जाता है। जोन दो में सबसे कम खतरा और जोन पांच में सबसे अधिक खतरा होता है। मैप में जोन दो को आसमानी रंग, जोन तीन को पीला रंग, जोन चार को संतरी रंग और जोन पांच को लाल रंग दिया गया है। इसमें रोहतक जिले का दिल्ली साइड का क्षेत्र जोन चार व हिसार साइड का क्षेत्र जोन तीन में आता है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed