पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
गृहमंत्री अनिल विज के आदेश मिलने के बाद जिला पुलिस मास्क न लगाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड़ में आ गई है। सोमवार को शहर के बाहरी क्षेत्रों के अलावा बाजारों में बिन मास्क घूमने वालों पर कार्रवाई की गई। बिन मास्क घूमते मिले लोगों पर पुलिसकर्मियों ने फटकार लगाने के बाद जुर्माना भी वसूला। दिनभर में 60 से अधिक लोगों ने जुर्माना राशि अदा की।
जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है। जिले में रविवार शाम तक 1267 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 13 की मौत हो गई है। करीब 271 संक्रमित अभी भी उपचाराधीन हैं। पिछले अगर छह दिनों की बात करें तो 103 लोग संक्रमित मिल चुके हैं जबकि तीन संक्रमितों की मौत हुई है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने भी पुलिस टीमों को मास्क न लगाने वालों पर सख्ती बरतने के आदेश दे दिए है।
उनके आदेशों की पालना करते हुए जिला पुलिस टीमों ने सोमवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई की। रोहतक फाटक पर जीआरपी टीम ने कार्रवाई करते हुए बीस मिनट में 19 लोगों के चालान किए। प्रति व्यक्ति 500 रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं, रावलधी टी-प्वाइंट नाके पर तैनात पुलिस टीम ने भी दुपहिया और चौपहिया वाहनों में बिन मास्क लगाए बैठे 20 लोगों के चालान किए। इसके अलावा शहर के परशुराम चौक, अग्रसेन धर्मशाला क्षेत्र में भी बिन मास्क लगाए घूमने वालों पर कार्रवाई की गई।
- डिलीवरी ब्वॉय से लेकर अस्पताल जाने वाले शख्स मिले बिना मास्क
बिन मास्क लगाए पैदल या वाहन में सवार होकर गुजरने वाले लोगों से जब पुलिस कर्मियों ने बाजार आने का कारण पूछा तो ज्यादातर ने अस्पताल जाने की बात कही। वहीं, कूरियर डिलिवरी ब्वॉय तक बिन मास्क के मिला। पुलिसकर्मी ने पहले मास्क न लगाने वालों की अपने फोन में फोटो खींची और इसके बाद उन्हें फोटो दिखाकर जुर्माना राशि वसूली।
- साहब! जुर्माना भरवाकै आपणै तो म्हारी उरै ए करवादी खरीदारी
रोहतक फाटक पर एक बाइक पर पुलिसकर्मियों को तीन लोग सवार मिले। तीनों ही मास्क नहीं लगाए मिले जिसके चलते उनके 500-500 रुपये के चालान किए गए। बाइक सवार ने चालान राशि भरने के बाद पुलिसकर्मी से कहा कि साहब आपणै तो जुर्माना भरवा कै म्हारी उरै ए खरीदारी करवादी, इब गाम मै उल्टा ए जाना पड़ेगा।
Strictly: Rs 500 fine from those who did not apply masks- फोटो : CharkhiDadri
गृहमंत्री अनिल विज के आदेश मिलने के बाद जिला पुलिस मास्क न लगाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड़ में आ गई है। सोमवार को शहर के बाहरी क्षेत्रों के अलावा बाजारों में बिन मास्क घूमने वालों पर कार्रवाई की गई। बिन मास्क घूमते मिले लोगों पर पुलिसकर्मियों ने फटकार लगाने के बाद जुर्माना भी वसूला। दिनभर में 60 से अधिक लोगों ने जुर्माना राशि अदा की।
जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है। जिले में रविवार शाम तक 1267 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 13 की मौत हो गई है। करीब 271 संक्रमित अभी भी उपचाराधीन हैं। पिछले अगर छह दिनों की बात करें तो 103 लोग संक्रमित मिल चुके हैं जबकि तीन संक्रमितों की मौत हुई है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने भी पुलिस टीमों को मास्क न लगाने वालों पर सख्ती बरतने के आदेश दे दिए है।
उनके आदेशों की पालना करते हुए जिला पुलिस टीमों ने सोमवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई की। रोहतक फाटक पर जीआरपी टीम ने कार्रवाई करते हुए बीस मिनट में 19 लोगों के चालान किए। प्रति व्यक्ति 500 रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं, रावलधी टी-प्वाइंट नाके पर तैनात पुलिस टीम ने भी दुपहिया और चौपहिया वाहनों में बिन मास्क लगाए बैठे 20 लोगों के चालान किए। इसके अलावा शहर के परशुराम चौक, अग्रसेन धर्मशाला क्षेत्र में भी बिन मास्क लगाए घूमने वालों पर कार्रवाई की गई।
- डिलीवरी ब्वॉय से लेकर अस्पताल जाने वाले शख्स मिले बिना मास्क
बिन मास्क लगाए पैदल या वाहन में सवार होकर गुजरने वाले लोगों से जब पुलिस कर्मियों ने बाजार आने का कारण पूछा तो ज्यादातर ने अस्पताल जाने की बात कही। वहीं, कूरियर डिलिवरी ब्वॉय तक बिन मास्क के मिला। पुलिसकर्मी ने पहले मास्क न लगाने वालों की अपने फोन में फोटो खींची और इसके बाद उन्हें फोटो दिखाकर जुर्माना राशि वसूली।
- साहब! जुर्माना भरवाकै आपणै तो म्हारी उरै ए करवादी खरीदारी
रोहतक फाटक पर एक बाइक पर पुलिसकर्मियों को तीन लोग सवार मिले। तीनों ही मास्क नहीं लगाए मिले जिसके चलते उनके 500-500 रुपये के चालान किए गए। बाइक सवार ने चालान राशि भरने के बाद पुलिसकर्मी से कहा कि साहब आपणै तो जुर्माना भरवा कै म्हारी उरै ए खरीदारी करवादी, इब गाम मै उल्टा ए जाना पड़ेगा।
Strictly: Rs 500 fine from those who did not apply masks- फोटो : CharkhiDadri