लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Charkhi Dadri News ›   Youth dies due to drowning in water filled in CCI premises in Charkhi Dadri

लापरवाही: 15 दिन पहले सीएम ने जिस जगह से सात दिन में जल निकासी के दिए थे आदेश, वहीं पर युवक की डूबने से मौत

संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Tue, 28 Mar 2023 03:39 PM IST
सार

चरखी दादरी में सीसीआई परिसर में भरे पानी में युवक की डूबने मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। बता दें कि यहां की जल निकासी के लिए 13 मार्च को सीएम आदेश दे चुके हैं।

Youth dies due to drowning in water filled in CCI premises in Charkhi Dadri
सीसीआई परिसर में भरे पानी में डूबने से युवक की मौत - फोटो : संवाद

विस्तार

हरियाणा के चरखी दादरी में सीसीआई परिसर में भरे पानी में डूबने से शहर निवासी एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद युवक के परिजनों ने शव उठाने से इंकार कर दिया। उन्होंने डीसी को मौके पर बुलाने और पब्लिक हेल्थ विभाग के एक्सईन पर केस दर्ज करने की मांग की है। डीसी के पहुंचने के बाद परिजनों ने शव को उठाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।



मांगपत्र में युवक की मां बबीता ने बताया कि वह विधवा है। उसने बताया कि गत 27 मार्च को सुबह दस बजे उसका बेटा राहुल घर में बिना बताए चला गया था और देर रात तक घर नहीं लौटा। उन्होंने बताया कि इसके बाद सुबह एक युवक ने उसे सीसीआई परिसर में भरे पानी में एक शव पड़े होने की जानकारी दी।


जब उन्होंने शव के पास जाकर देखा तो वह उसके बेटे राहुल का था। परिजनों का आरोप है कि पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। सूचना मिलने पर पब्लिक हेल्थ के एक्सईन, नायाब तहसीलदार और एसडीम नवीन कुमार मौके पर पहुंचे।

सीएम दे चुके पानी निकासी के आदेश
गत 13 मार्च को मुख्यमंत्री ने दादरी जिले का दौरा किया था। उस दौरान तीन वार्डों के पार्षदों ने सीसीआई परिसर में जलभराव की समस्या उनके सामने रखी थी। इस पर सीएम ने संबंधित अधिकारियों को सात दिन में पानी निकासी के आदेश दिए थे। परंतु अब तक सीसीआई परिसर से पानी निकासी नहीं हो पाई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed