लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Charkhi Dadri News ›   Youth crushed to death by tractor in Charkhi Dadri of Haryana

Charkhi Dadri: युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, झगड़ा होने पर दिया वारदात को अंजाम, दो पर केस दर्ज

संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Sun, 26 Mar 2023 02:56 PM IST
सार

हरियाणा के चरखी दादरी में युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या का मामला आया है। फतेहगढ़ निवासी मृतक के भाई के बयान पर पुलिस ने गांव के ही दो युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

Youth crushed to death by tractor in Charkhi Dadri of Haryana
युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या - फोटो : संवाद

विस्तार

हरियाणा के चरखी दादरी में फतेहगढ़ निवासी एक युवक की उसके ट्रैक्टर से ही कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप गांव के ही दो युवकों पर है। परिजनों के अनुसार आरोपियों ने इसे हादसा दिखाने का प्रयास किया लेकिन समय रहते परिजनों को उसके साथ हुआ घटनाक्रम पता चल गया। सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।



जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ निवासी धर्मबीर (26) ट्रैक्टर चलाता था। उसके चचेरे भाई कृष्ण ने बताया कि धर्मबीर शनिवार को गांव निवासी अमित और ओमबीर के साथ अपना ट्रैक्टर लेकर क्रशर लेने गया था। इसके बाद वो घायलावस्था में पैंतावास कलां-फतेहगढ़ कच्चा रास्ता के समीप मिला।


उसे घर लाया गया और उसने अपनी पत्नी और भाभी को उसके साथ हुआ घटनाक्रम बताया। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और परिजन उसे लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डीएसपी हेडक्वार्टर विरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि धर्मबीर, अमित और ओमबीर ने पहले एक होटल पर शराब पी और इसके बाद उन तीनों का झगड़ा हो गया। विवाद में अमित और ओमबीर ने मिलकर साजिश के तहत धर्मबीर पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इसके बाद आरोपी उसे पैंतावास कलां के समीप घायलावस्था में छोड़कर फरार हो गए।

भाभी और पत्नी के सामने खोल गया राज
मृतक के परिजनों के अनुसार धर्मबीर ने घर पहुंचते ही अपनी भाभी और पत्नी को उसके साथ हुआ घटनाक्रम बता दिया। उसने कहा कि उन्होंने होटल पर शराब पी और इसके बाद उनका विवाद हुआ, जिसमें अमित और ओमबीर ने मिलकर उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। हालांकि इस तथ्य में कितनी सच्चाई है इसका पता पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed