विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Charkhi Dadri News ›   Two killed in separate accidents in Dadri, farmer fell into 300 feet deep well, youth jumped front of train

दादरी में अलग-अलग हादसों में दो की मौत: 300 फीट गहरे कुए में गिरा किसान, बीमारी से आहत युवक ट्रेन के आगे कूदा

संवाद न्यूज एजेंसी, दादरी (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Sat, 03 Jun 2023 12:34 PM IST
सार

चरखी-दादरी में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। एक किसान की रस्सी टूटने के चलते अंदर गिरने से मौत हो गई। वहीं, दूसरा बीमारी से आहत होकर युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर जान दे दी।

Two killed in separate accidents in Dadri, farmer fell into 300 feet deep well, youth jumped front of train
दादरी पुलिस - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

चरखी दादरी में खराब मोटर निकालने के लिए कुए में उतरे धनासरी निवासी एक किसान की रस्सी टूटने के चलते अंदर गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने दादरी सिविनल अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की गई है।



मोटर में खराबी आने पर रस्सी के सहारे कुए में उतरा था किसान
मृतक के चाचा गांव धनासरी निवासी जगबीर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि जितेंद्र ( 44 ) खेतीबाड़ी का काम करता था। गांव में उनके कुआ की मोटर खराब हो गई थी। शुक्रवार शाम जितेंद्र चार साथियों के सहयोग से रस्सी के सहारे कुए में उतर रहा था। उसी दौरान अचानक रस्सी टूट गई जिससे वह 300 फुट गहरे कुए में जा गिरा। ग्रामीणों के सहयोग से उसको बाहर निकालकर उपचार के लिए दादरी नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उनेको मृत घोषित कर दिया।


पुलिस ने सिविल अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
इसके बाद सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। 

दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मृतक जितेंद्र विवाहिता था और उसके दो बच्चे हैं। लड़का बड़ा है और 12वीं कक्षा का छात्र है जबकि लड़की दसवीं कक्षा की छात्रा है। इस हादसे से दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।
 

बीमारी से आहत होकर युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर दी जान

चरखी दादरी में गंभीर बीमारी से आह्त होकर बिरही कलां निवासी एक युवक ने शुक्रवार रात घिकाड़ा के पास ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जीआरपी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। जीआरपी पुलिस को मृतक के पास सुसाइड नोट भी मिला जिसमें उसने आत्महत्या का कारण बीमारी बताया है।

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार
जानकारी के अनुसार गांव बिरही कलां निवासी रामबीर (28) खेड़ी बत्तर में श्रमिक था। कुछ दिनों से वह परेशान चल रहा था। शुक्रवार की रात लगभग 8:30 बजे गांव घिकाड़ा के पास मथुरा- भिवानी सवारी गाड़ी के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। लोको पायलट ने इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवाया। इसके बाद मृतक के परिजनाें को सूचित किया गया। शनिवार सुबह मृतक के चचेरे भाई ओमबीर के बयान पर पुलिस ने इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

जेब से बरामद हुए सुसाइड नोट
जीआरपी पुलिस ने बताया कि मृतक की तलाशी गई तो उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला। उसने सुसाइड नोट में बताया कि उसको गंभीर बीमारी है और वह इस बीमारी के बारे में किसी को नहीं बता सकता।   इस वजह से वो आत्महत्या कर रहा है। परिजनों को भी उसकी बीमारी के बारे में जानकारी नहीं है। मृतक अविवाहित था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें