लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Charkhi Dadri News ›   Thieves took away 45 grams of gold, 1 kg 300 grams of silver and cash worth 1 lakh 60 thousand from two houses

Dadri: दो घरों से 45 ग्राम सोना, 1 किलो 300 ग्राम चांदी और 1 लाख 60 हजार की नकदी ले गए चोर, मचा हड़कंप

संवाद न्यूज एजेंसी, दादरी (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Mon, 27 Mar 2023 04:08 PM IST
सार

दादरी पुलिस को दी शिकायत में काकड़ोली हुक्मी निवासी ठेकेदार कृष्ण ने बताया कि रविवार शाम को परिवार के सदस्य खाना खाकर अलग-अलग कमरों में सो गए थे। सुबह परिवार जब उठा तो घर में चोरी की वारदात हुई मिली। उन्होंने बताया कि कमरों में सामान बिखरा मिला जबकि अलमारी और संदूक खुली मिली।

Thieves took away 45 grams of gold, 1 kg 300 grams of silver and cash worth 1 lakh 60 thousand from two houses
घर की चोरी की तस्वीरें - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

चरखी दादरी के बाढड़ा उपमंडल के काकड़ोली हुक्मी गांव में चोरों ने दो मकानों को अपना निशाना बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर इन घरों से करीब 45 तोले सोना, 1.300 किलोग्राम चांदी और 1.60 लाख की नकदी ले गए। अहम बात यह है कि घटना के वक्त दोनों घरों में परिवार के सदस्य मौजूद थे। उन्होंने नशीला पदार्थ सुंघाने का अंदेशा जताया है। बाढड़ा थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



काकड़ोली हुक्मी में परिवारों को नशीला पदार्थ सुंघाने का अंदेशा
पुलिस को दी शिकायत में काकड़ोली हुक्मी निवासी ठेकेदार कृष्ण ने बताया कि रविवार शाम को परिवार के सदस्य खाना खाकर अलग-अलग कमरों में सो गए थे। सुबह परिवार जब उठा तो घर में चोरी की वारदात हुई मिली। उन्होंने बताया कि कमरों में सामान बिखरा मिला जबकि अलमारी और संदूक खुली मिली। उन्होंने वहां रखे गहने और नकदी संभाली तो करीब दस हजार की नकदी, 800 ग्राम चांदी के और करीब 25 तोले सोने के गहने चोरी मिले। वहीं, काकड़ोली हुक्मी निवासी जाफर के घर में भी चोरों ने दस्तक दी।


पुलिस और एफएसएल टीम ने लिया वारदात स्थल का जायजा
चोर जाफर के मकान से करीब डेढ़ लाख की नकदी, 20 तोले सोने और 500 ग्राम चांदी के गहने अपने साथ ले गए। जाफर के अनुसार उन्हें भी वारदात की भनक तक नहीं लगी। वहीं, गांव के दो घरों में चोरी होने से काकड़ोली हुक्मी के ग्रामीण दहशत में है। उन्होंने जिला और पुलिस प्रशासन से चोर गिरोह का सुराग लगाकर तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करने की मांग की है। दूसरी ओर वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और दोनों मकान मालिकों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed