विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Charkhi Dadri News ›   Gangster Kuldeep alias Lambu arrested from Rajasthan by Haryana Police Charkhi Dadri Special Staff Team

बड़ी कामयाबी: राजस्थान का गैंगस्टर कुलदीप उर्फ लंबू पुलिस के हत्थे चढ़ा, छह हत्या सहित कई मामले दर्ज

संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Sun, 28 May 2023 04:14 PM IST
सार

छह हत्याओं के आरोपी गैंगस्टर को दादरी स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया है। राजस्थान के अलवर निवासी कुलदीप गुरुग्राम के संदीप गाडोली गैंग जुड़ा है। हरियाणा के विभिन्न जिलों के अलावा राजस्थान में दर्ज करीब 24 मामले आरोपी पर दर्ज है। दो डोगा, एक पिस्टल और 24 कारतूस बरामद हुए हैं।

Gangster Kuldeep alias Lambu arrested from Rajasthan by Haryana Police Charkhi Dadri Special Staff Team
जानकारी देते पुलिस अधिकारी, बरामद किए गए हथियार। - फोटो : संवाद

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के चरखी दादरी जिले की दादरी स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम को को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने राजस्थान के अलवर निवासी गैंगस्टर कुलदीप उर्फ लंबू को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो डोगा, एक पिस्टल और 24 कारतूस बरामद हुए हैं।



पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसपर छह हत्याओं समेत लूट और फिरौती केस दर्ज हैं। हरियाणा के तीन जिलों की पुलिस को उसकी तलाश थी। रविवार दोपहर डीएसपी अशोक कुमार ने प्रेसवार्ता में आरोपी को गिरफ्तार करने की पुष्टि की।


उन्होंने बताया कि राजस्थान के अलवर जिले के गांव मांडन निवासी आरोपी कुलदीप उर्फ लंबू गुरुग्राम के संदीप गाडोली गैंग से जुड़ा है। लूट के अलावा वो गैंगवार में भी मर्डर कर चुका है। डीएसपी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ प्रभारी एसआई शमशेर और पीएसआई विशाल सिंह की टीम ने आरोपी को राजस्थान से काबू किया है।

डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी कार में सवार था और उसी कार की स्टेपनी में उसने एक पिस्टल छुपाया हुआ था। स्पेशल स्टाफ ने आरोपी को काबू करने के साथ पिस्टल और तीन कारतूस बरामद कर लिए। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया।

रिमांड अवधि के दौरान आरोपी की निशानदेही पर निमराना स्थित उसके फ्लैट से दो डोगा व 21 और कारतूस बरामद हुए। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ हरियाणा के अलावा राजस्थान में 24 मामले दर्ज हैं जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और फिरौती संबंधी केस शामिल हैं।

रोहतक, दादरी और गुरुग्राम पुलिस को थी तलाश
डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी कुलदीप उर्फ लंबू कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ दादरी के अलावा गुरुग्राम और रोहतक में केस दर्ज हैं। इन तीनों जिलों की पुलिस को उसकी तलाश थी, लेकिन दादरी पुलिस के हाथ सफलता लग गई।
विज्ञापन

इन छह हत्याओं को अंजाम दे चुका आरोपी

  • 2006 में गुरुग्राम के सेक्टर-9 में रमेश नामक व्यक्ति की हत्या की
  • संदीप गाडोली की विपक्षी गैंग के दो गुर्गाें को मौत के घाट उतारा।
  • 2006 में गुरुग्राम के सेक्टर-3 में नीटू गैंग के फाइनेंसर का मर्डर किया।
  • 2010 में झज्जर के खेड़ी खातीवास निवासी एक व्यक्ति को गोली मारी।
  • 2013 में रोहतक के सांपला से गाड़ी छीनी और चालक को गोली मार दी।
  • 2017 में दादरी के कन्हेटी गांव निवासी ठेकेदार की हत्या कर दी।
छह हत्याओं के आरोपी गैंगस्टर को दादरी स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया है। राजस्थान के अलवर निवासी कुलदीप गुरुग्राम के संदीप गाडोली गैंग जुड़ा है। हरियाणा के विभिन्न जिलों के अलावा राजस्थान में दर्ज करीब 24 मामले आरोपी पर दर्ज है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें