Hindi News
›
Haryana
›
Charkhi Dadri News
›
Fetal sex test busted: Dadri and Faridabad health department team raids 380 kms, arrests accused
{"_id":"64241f1d4738ef4b650e6853","slug":"fetal-sex-test-busted-dadri-and-faridabad-health-department-team-raids-380-kms-arrests-accused-2023-03-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़: दादरी और फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 380 KM दूर मारा छापा, आरोपी काबू","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़: दादरी और फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 380 KM दूर मारा छापा, आरोपी काबू
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Wed, 29 Mar 2023 04:58 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
दादरी स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि गर्भवती महिलाओं की भ्रूण लिंग जांच गिरोह कराने के मामले में जेल गयादलाल नईम दो माह पहले बाहर आया है। वो जेल से बाहर आते ही फिर से सक्रिय हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग का छापा
- फोटो : स्वास्थ्य विभाग का छापा
दादरी स्वास्थ्य विभाग ने फरीदाबाद टीम के सहयोग से उत्तर-प्रदेश के सम्भल जिले के बहजोई कस्बा में भ्रूण लिंग जांच केंद्र पकड़ा है।बहजोई की चरखी दादरी से दूरी 380 किलोमीटर है।टीम ने वहां दलाल नईम को रंगेहाथ काबू कर अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया।हालांकि ऑपरेटर अमित उर्फ किट्टू वहां से भागनेमें कामयाब रहा। उनके खिलाफ बहजोई थाने में स्वास्थ्य विभाग ने मामला दर्ज करवा दिया है।अहम बात यह है कि अल्ट्रासाउंडउत्तर-प्रदेश स्वास्थ्य विभाग से अनुमति लिए बिना चलाया जा रहा था।
उत्तर-प्रदेश के सम्भल जिले में अवैध रूप से चल रहा था अल्ट्रासाउंड
दरअसल, दादरी स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि गर्भवती महिलाओं की भ्रूण लिंग जांच गिरोह कराने के मामले में जेल गयादलाल नईम दो माह पहले बाहर आया है। वो जेल से बाहर आते ही फिर से सक्रिय हो गया है। इस सूचना के आधार पर दादरी स्वास्थ्यविभाग ने डिकोय तैयार किया। डिकोय को साथ लेकर नईम से संपर्क किया गया। उसने उत्तर-प्रदेश के सम्भल जिले में ले जाकर भ्रूणलिंग जांच कराने की बात कही।
जेल से बाहर आया था दलाल नईम
डिकोय का नईम के साथ 21 हजार में सौदा तय हुआ और उसने 29 मार्च को डिकोय को भ्रूण लिंग जांच कराने के लिए बुलाया।इसी अनुसार सुबह चार बजे डिकोय को भेजा गया और स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल डॉ. गौरव भारद्वाज, डॉ. संदीप औरडॉ. मन्नु मान समेत अन्य कर्मचारीडिकोय के पीछे रहे पहले वो झज्जर पहुंचे और वहां से उन्हें नोएडा बुलाया गया।
नोएडा पहुंचते हीदादरी की टीम ने फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी बुला लिया। इसके बाद डिकोय बुलंदशहर पहुंचा और वहां से सम्भलबुलाया गया। वहां दलाल नईम डिकोय से मिला और उसे बहजोई कस्बा ले गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।