विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Charkhi Dadri News ›   Dadri Police: Cyber Cell recovered 11 mobile worth two lakh, DSP handed over to the owners

Dadri Police: साइबर सेल ने बरामद किए दो लाख के 11 मोबाइल, डीएसपी ने मालिकों को सौंपे

संवाद न्यूज एजेंसी, दादरी (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Mon, 05 Jun 2023 12:48 PM IST
सार

डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि गत अप्रैल और मई में साइबर सेल के बाद मोबाइल गुमशुदगी की 16 शिकायतें आई थीं। इन पर संज्ञान लेकर साइबर सेल की ओर से मोबाइल बरामदगी के प्रयास शुरू किए गए। उन्होंने बताया कि 11 मोबाइल तक पुलिस टीम पहुंच गई और इन्हें वहां से बरामद किया गया है।

Dadri Police: Cyber Cell recovered 11 mobile worth two lakh, DSP handed over to the owners
दादरी पुलिस - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

चरखी दादरी में गत दो माह के अंदर जिले में गुम हुए 16 मोबाइल में से 11 जिला पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। साइबर सेल ने ये मोबाइल बरामदगी की है और बरामद फोन की कीमत करीब दो लाख रुपये है। सोमवार को डीएसपी अशोक कुमार ने ये मोबाइल उनके मालिकों को सौंप दिए। अहम बात ये है कि दादरी से गुम हुए मोबाइल बिहार और राजस्थान में भी मिले हैं।



प्रदेश के अलग-अलग जिलों के अलावा राजस्थान और बिहार से बरामद किए गए मोबाइल  
डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि गत अप्रैल और मई में साइबर सेल के बाद मोबाइल गुमशुदगी की 16 शिकायतें आई थीं। इन पर संज्ञान लेकर साइबर सेल की ओर से मोबाइल बरामदगी के प्रयास शुरू किए गए। उन्होंने बताया कि 11 मोबाइल तक पुलिस टीम पहुंच गई और इन्हें वहां से बरामद किया गया है। जो मोबाइन फोन बरामद हुए हैं वो जिले के अलग-अलग जगहों के रहने वाले लोगों के हैं।


बरामद हुए मोबाइल अलग-अलग कंपनी के
साइबर सेल प्रभारी हेड कांस्टेबल योगेश ने बताया कि बरामद हुए मोबाइल अलग-अलग कंपनी के हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान और बिहार से दो-दो मोबाइल बरामद हुए जबकि सात मोबाइल प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को डीएसपी अशोक कुमार ने मोबाइल मालिक ढाणी फौगाट निवासी सुरेश और मनजीत फौगाट, दादरी निवासी राजबीर, एसपीओ मनोज, राहुल शर्मा, घसोला निवासी कृष्ण, समसपुर निवासी रवीना, निगाना निवासी विजेंद्र, बिंद्रावन निवासी कृष्ण और दादरी निवासी धर्मेंद्र को बरामद मोबाइल सौंप दिए।

  • मोबाइल गुम होने पर ये करें।
  • मोबाइल गुम होते ही तत्काल सिम बंद करवाएं।
  • गुमशुदगी की ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद थाने में शिकायत दें।
  • पोर्टल पर जाकी आईईएमआई नंबर ब्लॉक करवा दें।


जांच अधिकारी के अनुसार
साइबर सेल ने गत दो माह में गुम हुए 11 मोबाइल अलग-अलग जगहों से बरामद किए हैं। इनकी कीमत करीब दो लाख रुपये है। सोमवार को ये मोबाइल मालिकों को दिए गए हैं। -अशोक कुमार, डीएसपी, चरखी दादरी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें