विस्तार
चरखी दादरी के काठमंडी क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति के घर से दिनदहाड़े चोर गहने और नगदी चोरी कर ले गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत सिटी थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने शुक्रवार देर शाम ही इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं, शनिवार सुबह एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया।
काठमंडी में शुक्रवार शाम चोरों ने एक घर में की वारदात
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित दिनेश कुमार ने बताया कि उसने अपने मकान में परचून की दुकान कर रखी है। गत 24 मार्च को शाम साढ़े चार से पांच के बीच किसी अज्ञात चोर ने उसके घर से 1.30 लाख रुपये चोरी कर लिए। उसने बताया कि करीब 15 हजार रुपये की दो जोड़ी पाजेब और एक जोड़ी कान की बाली भी घर से चोरी की गई। मामले का पता चलते ही उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। इसके बाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।
वहां दिनेश ने पुलिस टीम को लिखित शिकायत सौंपी जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।