{"_id":"6479a0368b6a000af605bfd8","slug":"cm-flying-squad-took-action-on-overloaded-vehicles-in-dadri-challaned-eight-and-seized-four-2023-06-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dadri: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने की ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई, आठ के चालान और चार को किए जब्त","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Dadri: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने की ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई, आठ के चालान और चार को किए जब्त
संवाद न्यूज एजेंसी, दादरी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Fri, 02 Jun 2023 01:24 PM IST
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को सूचनाएं मिली रही थी कि दादरी जिले में धड़ल्ले से ओवरलोडिंग हो रही है। इस आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता वीरवार दोपहर बाद दादरी पहुंचा और गुप्तचर और आरटीए टीम को साथ लेकर बाढड़ा रोड पर ओवरलोड वाहनों की चेकिंग शुरू की। मुख्यमार्ग पर बिरही कलां के समीप ओवरलोड वाहन पकड़े गए।
ओवरलोड वाहनों पर आरटीए की कार्रवाई
- फोटो : अमर उजाला
चरखी दादरी में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने वीरवार रात आरटीए टीम के साथ मिलकर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की। करीब पांच घंटे तक कार्रवाई चली और इस दौरान आठ ओवरलोड वाहनों के चालान किए गए जबकि चार को जब्त किया गया। पकड़े गए ओवरलोड वाहनों पर करीब 5 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। इस कार्रवाई से ट्रांसपोर्टरों और भारी वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।
ओवरलोड वाहनों की चेकिंग शुरू की गई
दरअसल, मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को सूचनाएं मिली रही थी कि दादरी जिले में धड़ल्ले से ओवरलोडिंग हो रही है। इस आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता वीरवार दोपहर बाद दादरी पहुंचा और गुप्तचर और आरटीए टीम को साथ लेकर बाढड़ा रोड पर ओवरलोड वाहनों की चेकिंग शुरू की। मुख्यमार्ग पर बिरही कलां के समीप ओवरलोड वाहन पकड़े गए और इनमें निर्धारित क्षमता से अधिक भवन निर्माण सामग्री मिली। इन डंपरों के आरटीए टीम ने चालान किए। इसके बाद टीम ने तिवाला के समीप भी ओवरलोड वाहन पकड़े। रात करीब साढ़े 9 बजे तक कार्रवाई चली और आरटीए टीम चार ओवरलोड वाहनों को जब्त कर बाड़े ले गइ। टीम में शामिल अधिकारियों के अनुसार 8 ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की गई और आरटीए टीम की ओर से करीब पांच लाख रुपये जुर्माना लगाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।