लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Budget session of Haryana Vidhansabha: Uproar in House on issue of unemployment

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र: बेरोजगारी के मुद्दे पर सदन में हंगामा, कांग्रेस ने आंकड़ों को गलत बताया

अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़ Published by: नवीन दलाल Updated Tue, 21 Mar 2023 12:33 PM IST
सार

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दूसरे चरण के तीसरे दिन की कार्यवाही की शुरुआत हंगामेदार रही। कांग्रेस ने सत्ता पक्ष को घेरने के लिए बेराजगारी का मुद्दा उठाया।   

Budget session of Haryana Vidhansabha: Uproar in House on issue of unemployment
हरियाणा विधानसभा बजट सत्र - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दूसरे चरण के तीसरे दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हुई। इस दौरान सदन में बेरोजगारी का मुद्दा गूंजा। वहीं रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि बेरोजगारी में हरियाणा टॉप पर है। CMIE का यदि डेटा गलत है तो उस पर एक्शन क्यों नहीं लिया गया। विधायक का जवाब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिया। उन्होंने कहा कि CMIE के आंकड़े बदलते रहते हैं। उसका सैंपल का आंकड़ा सिर्फ 5000 हजार है। राज्य में बेरोजगारी की दर लगातार घट रही है।



यह भी पढ़ें- Haryana: कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलियास बोले, स्पीकर साहब अब कहीं मुस्लिमों को अपनी हिफाजत के लिए ना मरना पड़े


नुकसान का आंकलन कर स्पेशल गिरदावरी कराई जाएगी-सीएम

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की कि राज्य में हुई वर्षा और ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान के आंकलन के लिए स्पेशल गिरदावरी कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि वह पोर्टल पर 72 घंटे में फसलों को हुए नुकसान की जानकारी अपलोड कर दें।
  • हरियाणा विधानसभा में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि 1999-2005 से 5 वर्षों में राज्य सरकार द्वारा 15,000 सरकारी नौकरियां दी गईं। 2005-2014 तक 10 साल के कार्यकाल में 86,000 नौकरियां दी गईं और हमने सिर्फ 8 साल में 1,09,930 नौकरियां दी हैं।
  • कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि डहीना सब डिवीजन की सभी शर्तों को पूरा करता है। इसके साथ ही 46 गांवों की बड़ी मार्केट है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि PPP से जनसंख्या का डेटा आ रहा है। पॉपुलेशन का रिकार्ड आने के बाद इस पर विचार किया जाएगा।
  • तोशाम से कांग्रेसी विधायक किरण चौधरी ने 2019 में पुलिस सिपाही भर्ती में कई युवाओं को मौका नहीं मिलने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार की कुनीतियों के कारण युवाओं को नौकरी से निकाला जा रहा है। ITI से अब तक 500 लोगों को सरकार नौकरी से निकाल चुकी है। सरकार जब नौकरी दे नहीं सकती तो निकालने का भी उसे कोई अधिकार नहीं है।
  • विज्ञापन
  • सदन में बादशाहपुर विधायक राकेश दौलताबाद ने विकास कार्यों की धीमी गति को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने गुरुग्राम सिविल अस्पताल की बाउंड्री 2019 से अभी तक नहीं बन पाई है। इसके लिए उन्होंने कुछ बदलाव का भी सुझाव दिया। उनके सवाल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वह उनके सुझावों पर अमल करेंगे।
  • कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि डहीना सब डिवीजन की सभी शर्तों को पूरा करता है। इसके साथ ही 46 गांवों की बड़ी मार्केट है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि PPP से जनसंख्या का डेटा आ रहा है। पॉपुलेशन का रिकार्ड आने के बाद इस पर विचार किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed