भिवानी। बेटी के ससुराल जा रहे बुजुर्ग पिता को महम गेट के नजदीक प्राइवेट बस चालक ने कुचल दिया। पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।
गांव सैय निवासी बीरसिंह ने बताया कि उसका चाचा गांव सैय निवासी 66 वर्षीय जिलेसिंह गांव में ही खेतीबाड़ी करता है। जोकि पांच बच्चों, तीन बेटियों व दो बेटों का पिता है। बीरसिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर में उसका चाचा जिलेसिंह गांव बापोड़ा में अपनी बेटी के ससुराल जा रहा था। जब वह पैदल महम गेट के नजदीक पहुंचा तो अचानक की पीछे से आ रही प्राइवेट निजी बस ने जिलेसिंह को कुचल दिया, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लाया गया, जहां ड्यूटी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर परिजन व सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मृतक जिलेसिंह के दामाद गांव बापोड़ा निवासी भूपेंद्र की शिकायत पर आरोप प्राइवेट बस चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। बुधवार दोपहर में पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
----
मृतक जिलेसिंह के दामाद गांव बापोड़ा निवासी भूपेंद्र की शिकायत पर इस संबंध में आरोपी प्राइवेट बस के अज्ञात चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इस संबंध में जांच की जा रही है।
- एएसआई संजय कुमार, जांच अधिकारी, सिविल लाइन थाना पुलिस।