Hindi News
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
young man who went to take his brother exam in connection with friend loan was kidnapped In Bhiwani
{"_id":"6423d420e49807c5e30eb9c3","slug":"young-man-who-went-to-take-his-brother-exam-in-connection-with-friend-loan-was-kidnapped-in-bhiwani-2023-03-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani: दोस्त की उधारी के चक्कर में भाई को परीक्षा दिलाने गए युवक का हुआ अपहरण, मोबाइल लोकेशन से किया ट्रेस","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Bhiwani: दोस्त की उधारी के चक्कर में भाई को परीक्षा दिलाने गए युवक का हुआ अपहरण, मोबाइल लोकेशन से किया ट्रेस
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Wed, 29 Mar 2023 11:31 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
तोशाम पुलिस थाना को दी शिकायत में भिवानी के दिनोद गेट निवासी सरिता ने बताया कि वह प्राइवेट स्कूल में अध्यापिका है। उसका बड़ा बेटा आर्यन मंगलवार को अपने छोटे भाई अहसास को 12वीं की परीक्षा दिलाने के लिए गांव मिरान के परीक्षा केंद्र पर गया था। उसका बड़ा बेटा 21 वर्षीय आर्यन बीकॉम में पढ़ाई कर भीम स्टेडियम में खेल अभ्यास भी कर रहा है।
भिवानी में दोस्त की उधारी के चक्कर में एक महिला सहित चार लोगों ने अपने छोटे भाई को परीक्षा दिलाने गए एक युवक का गाड़ी में अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद मामले की भनक परिजनों को लगी। पीड़ित युवक की मां ने मामले की शिकायत तोशाम पुलिस थाना में दी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवक को झज्जर जिले के कुलताना गांव से बरामद कर लिया। तोशाम पुलिस ने महिला सहित चार नामजद आरोपियों के खिलाफ अपहरण की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
तोशाम क्षेत्र के मिरान में गाड़ी में सवार एक महिला सहित चार लोगों ने किया अपहरण, केस दर्ज
तोशाम पुलिस थाना को दी शिकायत में भिवानी के दिनोद गेट निवासी सरिता ने बताया कि वह प्राइवेट स्कूल में अध्यापिका है। उसका बड़ा बेटा आर्यन मंगलवार को अपने छोटे भाई अहसास को 12वीं की परीक्षा दिलाने के लिए गांव मिरान के परीक्षा केंद्र पर गया था। उसका बड़ा बेटा 21 वर्षीय आर्यन बीकॉम में पढ़ाई कर भीम स्टेडियम में खेल अभ्यास भी कर रहा है।
उसके बेटे आर्यन को मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे गाड़ी में सवार होकर आई एक महिला सहित चार लोगों ने जबरन गाड़ी में बैठा लिया और उसका अपहरण कर ले गए। इसकी सूचना पुराना पुराना हाउसिंग बोर्ड निवासी सौरभ ने दी जो की परीक्षा को लेकर उनके साथ गया था। जिसके बाद परिजन तोशाम पुलिस थाना में पहुंचे। जहां आर्यन के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आर्यन के मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस कर झज्जर के गांव कुलताना से बरामद किया। सरीता ने बताया कि गांव कुलताना निवासी एक युवक आर्यन के साथ खेल अभ्यास करता था।
झज्जर जिले के कुलताना से बरामद हुआ युवक, मोबाइल लोकेशन से किया ट्रेस
आरोपी पक्ष उस युवक से कुछ पैसे उधार की उगाही के लिए दबाव बना रहे थे। इसी को लेकर आरोपियों ने आर्यन का अपहरण कर उस युवक के घर ले गए। जहां उसके बेटे पर मानसिक दबाव बनाया और मारपीट भी की गई। परिजनों को जब कुलताना की लोकेशन फोन पर मिली तो उन्होंने उस युवक से संपर्क किया और आर्यन को सुरक्षित अपने घर पर ही रखने का बोला। जिसके बाद पुलिस के साथ बुधवार सुबह पांच बजे आर्यन को बरामद कर लिया। वहीं तोशाम पुलिस ने केस दर्ज किए जाने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस के जांच अधिकारी एएसआई आनंद कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर उसके बेटे के अपहरण सहित संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज हो चुका है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।