Hindi News
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
Relatives of the girl beat up the young man who went to meet his girlfriend in Bhiwani
{"_id":"638479f1ca35453f172506bb","slug":"relatives-of-the-girl-beat-up-the-young-man-who-went-to-meet-his-girlfriend-in-bhiwani","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: प्रेमिका से मिलने गया था युवक, लड़की के परिजनों पर पीटने, जबरन जहर खिलाने का आरोप, उपचार के दौरान मौत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Haryana: प्रेमिका से मिलने गया था युवक, लड़की के परिजनों पर पीटने, जबरन जहर खिलाने का आरोप, उपचार के दौरान मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Mon, 28 Nov 2022 02:35 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
युवक महेंद्रगढ़ जिले के जड़वा का रहने वाला था। बहल क्षेत्र के गांव वारदात हुई है। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर जांच में जुटी है। मृतक माता-पिता का इकलौता बेटा था।
हरियाणा के भिवानी के बहल क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने गए युवक के साथ मारपीट कर जबरन उसे जहरीला पदार्थ खिलाने का मामला सामने आया है। भिवानी के नागरिक अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की रविवार रात को मौत हो गई।
मृतक महेंद्रगढ़ जिले के गांव जड़वा का रहने वाला था, वहीं वह अपनी प्रेमिका से मिलने बहल क्षेत्र के गांव में बाइक पर आया था। फिलहाल बहल पुलिस मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करा रही है।
परिजनों के अनुसार महेंद्रगढ़ जिले के गांव जड़वा निवासी 20 वर्षीय आशीष 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद नौकरी की तलाश में लगा था। उनका कहना है कि बहल क्षेत्र के एक गांव निवासी एक लडक़ी से उसकी जान पहचान थी। लडक़ी की बुआ महेंद्रगढ़ जिले के एक गांव में शादीशुदा है।
जहां युवक का भी आना जाना था। परिजनों का आरोप है कि रविवार शाम को युवक बाइक लेकर घर से निकला था। उसके पास लडक़ी का मैसेज आया था। जिसके बाद वह उसके गांव पहुंचा तो लड़की के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की और उसे जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया।
उसे पहले बहल ले जाया गया, जिसके बाद नागरिक अस्पताल भिवानी लाया गया। परिजनों को इस संबंध में सूचना मिली तो वे अस्पताल पहुंचे, जहां युवक ने उन्हें ये सारी बातें बताई थी। रविवार रात को उपचार के दौरान ही युवक ने दम तोड़ दिया।
वहीं बहल पुलिस थाना के जांच अधिकारी एसआई राजेंद्र सिंह युवक की नागरिक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत की सूचना मिली थी। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है। मृतक युवक के परिजनों के बयान के आधार पर इस संबंध में आगामी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
वहीं परिजनों के अनुसार मृतक आशीष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जबकि उसकी एक बड़ी बहन है जो शादीशुदा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।