लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   Relatives demand arrest of accused in Radheshyam murder case

राधेश्याम हत्या मामला: आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन, 5वें दिन भी नहीं किया अंतिम संस्कार

संवाद न्यूज एजेंसी, लोहारू, भिवानी (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Mon, 27 Mar 2023 09:17 PM IST
सार

पांचवें दिन भी मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया गया। एसडीएम कार्यालय के सामने धरना दिया और 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया। परिजनों ने एसपी ऑफिस घेराव की चेतावनी दी।

Relatives demand arrest of accused in Radheshyam murder case
एसडीएम को ज्ञापन देते लोग। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

हरियाणा के भिवानी के अलाउद्दीनपुर निवासी राधेश्याम की हत्या के मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को मृतक के परिजनों और कई सामाजिक संगठनों के लोगों ने एसडीएम कार्यालय के सामने धरना देकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।



इस दौरान लोगों ने एसडीएम दीपक बाबूलाल करवा को ज्ञापन सौंपा और 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जब तक हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, राधेश्याम के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। गिरफ्तारी नहीं होने पर 48 घंटे बाद भिवानी में एसपी कार्यालय के सामने धरना देकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया जाएगा।


बता दें कि 23 मार्च को गांव अलाउद्दीनपुर में पैसों के लेनदेन को लेकर कथित रूप से गांव के ही राधेश्याम की हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक की पत्नी बाला देवी की शिकायत पर लोहारू थाना पुलिस ने फाइनेंसर संजय व शालू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। घटना से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 24 मार्च को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 709ई पर शव रखकर प्रदर्शन किया और दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया था।

इसके बाद पुलिस ने राधेश्याम के शव को लोहारू सीएचसी के शव गृह में रखवा दिया था। बीते दिवस लोहारू थाना पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी संजय को गिरफ्तार कर उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया। लेकिन इसके बावजूद मृतक के परिजनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ।

वे दूसरे आरोपी शालू की भी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं, जबकि हत्याकांड के पांच दिन बाद भी शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। इस मामले पर गांव में लोगों की पंचायत हुई थी, जिसमें परिजन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करने की बात पर अड़े रहे।

सोमवार को दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक राधेश्याम के परिजन और कई संगठनों के लोगों ने लोहारू एसडीएम कार्यालय के सामने धरना दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मृतक की पत्नी बालादेवी, पुत्र ललित व कर्मबीर, परिजन मनजीत, साधुराम, सुरेंद्र के साथ भीमसेना के प्रदीप कुमार, बाबूलाल बारवास, पप्पू ढाणी मीरा, धर्मबीर लाडिया, बलवान आर्य, संजय कुमार, राज खनगवाल, प्रदीप कुमार, कालूराम सहित अनेक लोगों ने धरना दिया। इस दौरान धरनारत लोगों ने एसडीएम दीपक बाबूलाल करवा को ज्ञापन सौंपकर हत्या के दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की।
विज्ञापन

मौके पर मौजूद थाना प्रभारी विद्यानंद ने आश्वासन दिया कि दूसरे आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, एसडीएम और थाना प्रभारी ने परिजनों से मृतक के शव का अंतिम संस्कार करने का आह्वान किया लेकिन गुस्साए लोग दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।

मुख्य आरोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें लगाई गई हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी संजय को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। - विद्यानंद, प्रभारी, लोहारू पुलिस थाना

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed