{"_id":"6479b99665924e3729091f83","slug":"medical-store-raided-in-bhiwani-operator-selling-abortion-medicine-arrested-2023-06-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"भिवानी में मेडिकल स्टोर पर छापा: गर्भपात की दवाई बेचता संचालक गिरफ्तार, फर्जी ग्राहक बना की कार्रवाई","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
भिवानी में मेडिकल स्टोर पर छापा: गर्भपात की दवाई बेचता संचालक गिरफ्तार, फर्जी ग्राहक बना की कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Fri, 02 Jun 2023 03:12 PM IST
भिवानी स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली कि गांव गोलागढ़ में एक मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से गर्भपात की किट दी जा रही है। सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक टीम गठित की गई। टीम वीरवार को शाम करीब तीन बजे गांव गोलागढ़ में पहुंची और फर्जी ग्राहक को प्राप्त सूचना में बताए गए मेडिकल स्टोर पर भेजा।
भिवानी के गांव गोलागढ़ में स्वास्थ्य विभाग एवं खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने फर्जी ग्राहक भेजकर एक मेडिकल व जनरल स्टोर संचालक को अवैध रूप से गर्भपात की किट बेचते हुए दबोचा है। आरोपी 800 रुपये में गर्भपात की किट ग्राहकों को दे रहे थे। स्वास्थ्य विभाग से उप सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार की शिकायत पर जुई पुलिस थाना में आरोपियों पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान नवीन और सुमित के रूप में हुई है। पुलिस अपनी आगामी कार्रवाई में जुटी है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी ग्राहक भेजकर आरोपियों को रंगेहाथ दबोचा
स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली कि गांव गोलागढ़ में एक मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से गर्भपात की किट दी जा रही है। सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक टीम गठित की गई। टीम वीरवार को शाम करीब तीन बजे गांव गोलागढ़ में पहुंची और फर्जी ग्राहक को प्राप्त सूचना में बताए गए मेडिकल स्टोर पर भेजा। मेडिकल स्टोर संचालक ने फर्जी ग्राहक को 800 रुपये में गर्भपात की किट देने का सौदा तय किया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
फोन पर अपने पड़ोस में लगती किराना स्टोर से आरोपी सुमित को गर्भपात की किट देने के लिए कहा। सुमित ने फर्जी ग्राहक को गर्भपात की किट दी और टेबलेट लेने का समय सारिणी बताई। यहीं पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरोपियों को दबोच लिया। उप सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार ने इस बारे में जूई कलां पुलिस थाना में शिकायत दी। वहीं, इस मामले में जांच अधिकारी एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर नवीन और सुमित को नामजद करके संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अपनी आगामी कार्रवाई में जुटी है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।