विस्तार
भिवानी के गांव संडवा में किसी मामले में डीसी को शिकायत देने से खफा कुछ लोंगों के द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन व्यक्तियों पर दर्ज किया केस
पुलिस को दी शिकायत में गांव संडवा निवासी बदन ने बताया कि उसने पानी की निकासी के लिए डीसी को शिकायत दे रखी है। इस कारण कुछ लोग उससे रंजिश रखते है। गत 28 मार्च को वह अपनी पत्नी, पौत्री के साथ अपने घर पर था। उसी दौरान पप्पू, पप्पू की पत्नी व उसका लड़का घर पर आए और उसके साथ कुल्हाड़ी व डंडों के साथ मारपीट की।
उसे जान से मारने की धमकी दी। घायल को परिजनों ने तोशाम सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसको प्राथमिक उपचार के बाद नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया। पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर अपनी आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। संवाद