लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   Jewelery and cash stolen from lady in Bhiwani

Bhiwani: मदद का झांसा दे चलती बस में युवकों ने महिला के आभूषण व नकदी पर किया हाथ साफ, घर जा रही थी पीड़िता

संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Sun, 02 Apr 2023 04:29 PM IST
सार

महिला लोहारू रूट की बस में सवार थी। पीड़िता अपने बच्चों व सामान के साथ घर आ रही थी। जूई थाना में शिकायत के आधार पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Jewelery and cash stolen from lady in Bhiwani
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

हरियाणा के भिवानी में लोहारू रूट पर जाने वाली एक बस में तीन युवकों के द्वारा भीड़ का फायदा उठाकर एक महिला के करीब सवा लाख रुपये के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ करने का मामला सामने आया है। महिला को जब चोरी के बारे में पता चला तो तीनों युवक बस से उतर कर भाग गए। इस संबंध में पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर जूई थाना में तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ चोरी की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।



पुलिस को दी शिकायत में महिला नीतू ने बताया कि वह लोहानी निवासी है। शनिवार को वह अपने तीन बच्चों के साथ नंदगांव से भिवानी आई थी। लोहारू पुल से वह लोहानी जाने के लिए बस में सवार हो गई। उसके साथ में उसके तीन बच्चे व एक बैग था। जब वह बस में चढ़ी तो उसके साथ-साथ तीन युवक और बस में सवार हो गए।


उक्त युवकों ने महिला को बैग को छोड़कर आगे जाने को कहा। महिला उक्त युवकों की बातों में आकर बैग को बस में एक जगह छोड़कर बच्चों के साथ अगले हिस्से की तरफ चली गई। जबकि उक्त तीन युवक बैग के पास ही खड़े रहे। तभी बस में सवार संजय नाम के व्यक्ति ने महिला को बताया कि युवकों ने बैग में कुछ सामान निकाला है।

जब महिला ने बैग को चेक किया तो उसे सोने की चेन, चांदी के सिक्के, चांदी की गणेश की मूर्ति व साढ़े नौ हजार रुपये की नकदी नहीं मिली। जब महिला ने युवकों को पकड़ने के लिए आवाजा लगाई तो उक्त तीनों युवक धिराणा मोड़ के समीप बस में से कूदकर भाग गए। पीड़ित महिला ने इस बारे में जूई थाना में शिकायत दी। शिकायत के आधार पर जूई थाना में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस उक्त तीनों आरोपियों को पकड़ने में जुट गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed