लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   Haryana Bhiwani Board 10th Science subject paper leaked

Haryana Bhiwani Board: दसवीं के विज्ञान विषय का पेपर हुआ लीक, मुरथल और मंडोरा परीक्षा केंद्रों का पेपर रद

संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Mon, 20 Mar 2023 07:07 PM IST
सार

सोनीपत के मंडोरा-1 परीक्षा केंद्र पर सामुहिक रूप से नकल करने और कराए जाने पर केंद्र में हुए साइंस के पेपर को रद्द कर दिया। इस केंद्र के केंद्र अधीक्षक धनराज पीजीटी, उप केंद्र अधीक्षक कमलेश पीजीटी, पर्यवेक्षक बिजेंद्र सिंह टीजीटी को नकल कराते हुए पकड़ा।

Haryana Bhiwani Board 10th Science subject paper leaked
सरकारी स्कूल - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सोमवार को दसवीं के विज्ञान विषय की 1354 परीक्षा केंद्रों पर हुई। जिसमें प्रदेशभर से तीन लाख 14 हजार 113 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए। सोनीपत के मुरथल-1 परीक्षा केंद्र राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पर विज्ञान का पेपर लीक हुआ। वहीं सामूहिक रूप केंद्र में खूब नकल चली। इसी तरह मंडोरा-1 के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र में भी साइंस का पेपर लीक हो गया। जिसके बाद यहां बड़े स्तर पर नकल हुई।



परीक्षा ड्यूटी में तैनात शिक्षक ही करा रहे थे सामुहिक नकल
बोर्ड प्रशासन ने दोनों ही परीक्षा केंद्रों पर हुए साइंस के पेपर को रद्द कर दिया है। ड्यूटी पर तैनात शिक्षक ही परीक्षा में नकल कराते हुए रंगे हाथ पकड़े। जिसके बाद एक केंद्र अधीक्षक, एक उप केंद्र अधीक्षक सहित 12 पर्यवेक्षकों पर गाज गिरी है। वहीं दूसरे की जगह परीक्षा देते दो फर्जी परीक्षार्थी भी पकड़े है वहीं एक महिला टीचर के मोबाइल फोन से भी नकल के सामग्री बरामद हुई। जिसे दो युवकों के पास भेजा था, उन युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। 


बोर्ड अध्यक्ष डॉ वीपी यादव के उडऩदस्ते ने सोनीपत के मंडोरा-1 परीक्षा केंद्र पर सामुहिक रूप से नकल करने और कराए जाने पर केंद्र में हुए साइंस के पेपर को रद्द कर दिया। इस केंद्र के केंद्र अधीक्षक धनराज पीजीटी, उप केंद्र अधीक्षक कमलेश पीजीटी, पर्यवेक्षक बिजेंद्र सिंह टीजीटी को नकल कराते हुए पकड़ा। उन्हें कार्यभार मुक्त कर इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शिक्षा निदेशालय को भी लिखा गया है।

एक महिला टीचर के फोन से बरामद हुई नकल सामग्री
बोर्ड के संयुक्त सचिव डॉ पवन कुमार के उडऩदस्ते ने सोनीपत के मुरथल-1 परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक जितेंद्र टीजीटी, अश्वनी टीजीटी को ड्यूटी में कोताही बरतने पर कार्यभार मुक्त किया। मुरथल के राकवमावि केंद्र पर साइंस अध्यापिका अनूप कुमारी को परीक्षा केंद्र के समीप एक कमरे से साइंस विषय की परीक्षा संबंधी नकल सामग्री तैयार कर परीक्षार्थियों तक पहुंचाते हुए रंगे हाथ पकड़ा। इस दौरान उसके मोबाइल फोन से भी साइंस की परीक्षा से संबंधित हस्तलिखित प्रश्नपत्र भी बरामद हुआ। कथित अध्यापिका ने अपने फोन से हिमांशु व दिलबाग को भी हस्तलिखित प्रश्न पत्र भेजे थे, जिनके खिलाफ केंद्र अधीक्षक ने एफआईआर दर्ज कराई है।

भेजने वाले दो युवकों पर एफआईआर दर्ज
वहीं मुरथल-1 सोनीपत परीक्षा केंद्र पर हुआ साइंस का पेपर भी बोर्ड ने रद्द कर दिया। प्रश्नपत्र उडऩदस्ता जींद ने मिनर्वा जींद परीक्षा केंद्र पर दो फर्जी परीक्षार्थियों को परीक्षा देते हुए पकड़ा। केंद्र अधीक्षक ने असल और फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। प्रश्नपत्र उडऩदस्ता हांसी ने उगालन परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक सुमन कुमार पीआरटी, भाटला केंद्र पर बलवान सिंह टीजीटी, होडल प्रश्नपत्र दस्ता ने सोहंद केंद्र के पर्यवेक्षक मुकेश कुमार पीआरटी को कार्यभार मुक्त किया।

प्रश्नपत्र उडऩदस्ता रेवाड़ी ने सहारनवास केंद्र के पर्यवेक्षक वीना पीजीटी, सरोज टीजीटी, और गुरुग्राम एसटीएफ ने दुलहेड़ा केंद्र के पर्यवेक्षक सुप्रभा, बुपनियां केंद्र के पर्यवेक्षक निंजू पीआरटी, एसटीएफ-2 ने गंगोला परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक आशा टीजीटी, अभयपुर केंद्र के प्रतिभा टीजीटी को कार्यभार मुक्त किया। सोमवार को विभिन्न उडऩदस्तों ने नकल के 15 केस दर्ज किए। 
विज्ञापन

अधिकारी के अनुसार
दसवीं के विज्ञान विषय की परीक्षा में दो परीक्षा केंद्रों पर सामूहिक रूप से नकल के मामले सामने आए हैं। इन केंद्रों पर सोमवार को हुई साइंस विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया है। कुछ शिक्षकों को भी नकल कराने में संलिप्त पाया है, जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शिक्षा निदेशालय को लिखा गया है।

-डॉ वीपी यादव, अध्यक्ष हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed