Hindi News
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
snatching incident increased in Haryana, bike riding youth targeted woman, whole incident was captured in CCTV
{"_id":"647add9389adfec77201d389","slug":"bhiwani-snatching-incident-increased-bike-riding-youth-targeted-woman-whole-incident-was-captured-in-cctv-2023-06-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Haryana: छीनाझपटी और चोरी की वारदात बढ़ी, स्नेचर महिलाओं को बना रहे निशाना, भिवानी में हुई चोरी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Haryana: छीनाझपटी और चोरी की वारदात बढ़ी, स्नेचर महिलाओं को बना रहे निशाना, भिवानी में हुई चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sat, 03 Jun 2023 12:42 PM IST
हरियाणा चोरी और छीनाझपटी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। बाइक सवारों ने जींद में महिला को निशाना बनाया है तो वहीं भिवानी में चोरों ने निर्माणधीन मकान से सामान चोरी किया है।
पीड़ित महिला
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
विस्तार
Follow Us
जींद में सफीदों की शिव कॉलोनी में शनिवार सुबह करीब सवा 6 बजे दो अज्ञात बाइक सवार युवक एक महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। महिला अपने पति के साथ दूध लेकर अपने घर पर आ रही थी। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करके आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फूटेज को खंगाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
मिली जानकारी के अनुसार नगर की शिव कॉलोनी निवासी रामप्यारी अपने पति दर्शन लाल के साथ सुबह करीब सवा 6 बजे दूध लेकर अपने घर आ रही थी। पति दर्शन लाल ने तो घर में प्रवेश कर लिया लेकिन महिला रामप्यारी कुछ कदम पीछे थी कि इतने में दो बाइक सवार युवक आए और उसके गले से झपट्टा मारकर करीब डेढ़ तोले की सोने की चैन छीनकर फरार हो गए। इस झपट्टामारी में महिला गली में गिर गई और चोटिल हो गई।
सूचना पाकर डायल 112 मौके पर पहुंची
महिला द्वारा शोर मचाने पर गली के लोग अपने-अपने घरों से बाहर आए और उन युवकों का पीछा किया लेकिन वे युवक फरार हो चुके थे। घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। सूचना पाकर डायल 112 मौके पर पहुंची और सिटी थाना पुलिस को मौके पर बुलाया। सूचना पाकर सिटी थाना से एएसआई वजीर सिंह मौके पर पहुंचे और पीडि़त महिला से सारी जानकारी हासिल करके गली में लगे सीसीटीवी कैमरों की फूटेज को खंगाला। फूटेज में दो युवक घटना को अंजाम देकर भागते हुए दिखाई दिए हैं। महिला रामप्यारी ने बताया कि वह अपने पति के साथ हर रोज सुबह साढ़े 5 बजे दूध लेने के लिए निकलते हैं और लगभग सवा 6 बजे तक अपने घर पर लौट आते हैं।
महिला ने बताई बदमाशों की निशानी
जिस वक्त यह घटना घटित हुई उस वक्त गली में कोई नहीं था क्योंकि अल सुबह का समय था और लोग अपने घरों में सोए हुए थे। इसी बात का लाभ उठाकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। महिला ने बताया कि आरोपी युवक चेकदार शर्ट पहने हुए थे। मोटरसाइकिल चला रहा युवक हेलमेट तथा पीछे बैठा युवक टोपी पहने हुए था और बाइक का कलर काला था। बाइक की नंबर प्लेट भी साफ-सुथरी नहीं थी तथा उसके ऊपर लिखे नंबर स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहे थे। महिला ने थाना शहर में इस मामले की शिकायत दे दी है। इस मामले में सिटी थाना के एएसआई वजीर सिंह का कहना है कि घटनास्थल का मुआयना करके सीसीटीवी फूटेज को खंगाला गया है। पुलिस इस मामले में तत्परता से लगी हुई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
एक ही रात में तीन जगह चोरी, निर्माणाधीन मकान से भी सामान ले उड़े चोर
भिवानी के खरकड़ी रोड महाबीर कॉलोनी में एक ही रात में तीन जगह चोरी की वारदात हुई। चोर एक निर्माणाधीन मकान से भी हजारों रुपयों कीमत का सामान चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात की शिकायत सदर पुलिस को दी। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है।
खरकड़ी रोड महाबीर कॉलोनी में हुई वारदात
सदर पुलिस को दी शिकायत में किरोड़ीमल मंदिर चिडिमार गली निवासी कृष्ण शर्मा ने बताया कि गत 31 मई को वह हांसी के खेड़ी में किसी कार्य से गया हुआ था। उसका खरकड़ी रोड महाबीर कॉलोनी में एक मकान निर्माणाधीन है। गत दो जून को वापस आकर निर्माणाधीन मकान पर पहुंचा तो पाया कि एक गैस सिलिंडर, एक पानी की मोटर, एक टब, दो पंखें और बिजली का सामान चोरी हो गया है। उसी के निर्माणाधीन मकान के पड़ोसी रतन के यहां भी लोहे के सरिया चोरी हो गया। जबकि थोड़ी दूर महेश के प्लाट से भी चोर पंखा व अन्य सामान चोरी कर ले गए। तीनों जगह हुई चोरी की वारदातों की जानकारी सदर पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर इस संबंध में कृष्ण शर्मा की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।