अंबाला। रविवार देर शाम युवक ने संदिग्ध परिस्थितयों में घर में फंदा लगा लिया इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर 174 की कार्रवाई की। थाना पड़ाव के जांच अधिकारी कृष्ण पुनिया ने बताया कि रविवार की देर शाम को सराय निवासी साहिल ने घर में छत पर पंखे के हुक में फंदा बनाया और झूल गया। यह देख परिजन उसे तुरंत छावनी के नागरिक अस्पताल में पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। संवाद