फोटो- 49
संवाद न्यूज एजेंसी
साहा। साहा के हरयौली गांव की आधा एकड़ जमीन पर महाराणा प्रताप भवन बनाया जा रहा है। जहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा जुलाई 2022 रखी गई थी। लेकिन रविवार की रात अज्ञात शरारती तत्वों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा को खंडित कर दिया। शरारती तत्वों ने प्रतिमा से भाले को तोड़ दिया है।
जैसे इस बात की जानकारी विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और इसका विरोध जताया। साथ ही मौके पर पहुंची प्रशासन की शिनाख्त टीमों ने एक्सपर्ट की मदद से अपराधियों को पकड़ने के लिए एक दिन का समय मांगा। इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। बता दें कि जुलाई 2022 में समाज व गांव के लोगो के सहयोग से मोहिंद्र सिंह की अगुवाई में लगभग तीन लाख रुपए खर्च कर महाराणा प्रताप की ये मूर्ति गांव में लाई गई थी। इस दौरान मोहिंद्र सिंह ने बताया कि आने वाली 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष में समाज के प्रतिष्ठत लोगों द्वारा इसका अनावरण करवाया जाना था। परंतु इससे पहले कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ये शर्मनाक व घृणित कार्य अंजाम दिया गया। प्रदीप राणा हरयोली ने कहा कि इस तरह की हरकत गांव के आपसी भाई चारे को खत्म करने की गंदी राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे कोई भी हो किसी भी समाज का हो प्रशासन से गुजारिश है कि उसे जल्द से जल्द पकड़ उचित दंड दिया जाए।
---------------------