हिमाचल की सीमा के साथ लगते कस्बा कालाआंब में स्थित शिवालिक कॉलोनी में बंद पड़े दो मकानों में चोरी हो गई। एक ही रात में अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम देकर लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। स्थानीय निवासी दीपा ठाकुर ने बताया कि 14 नवंबर को वह अपने मकान को ताले लगाकर अंबाला चली गई थी। 23 नवंबर की शाम को उसके पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि मकान के सभी ताले टूटे हुए हैं। वह तुरंत अपने मकान पर पहुंची। वहां देखा तो मकान से एलईडी, इनवर्टर, गैस का चूल्हा, बैटरी, चांदी की पायल, एक सैट सोने के टॉप्स व अन्य गहने गायब थे।
इसी प्रकार उसी रात को दीपा ठाकुर के साथ लगते राजेश कुमार निवासी गांव कनीपला यमुनानगर के मकान में भी चोरी हुई। जिसमें अज्ञात चोर एक इनवर्टर, डबल बैटरी, एलईडी, गैस सिलिंडर व बर्तन आदि चोरी करके ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।