संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। गांव पंजोखरा साहिब स्थित नाई की दुकान पर बैठे युवक को अन्य युवक ने बाहर बुलाकर नुकीली चीज से हमला करते हुए लात घूंसों की बरसात कर दी और बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल के दोस्तों को आता देख हमलावर युवक जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। घायल युवक को दोस्तों ने इलाज के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवया। जहां पर डाक्टरों ने उसका उपचार शुरू किया। वहीं पुलिस ने इस मामले में घायल संदीप की शिकायत पर आरोपी गुरप्रीत सिंह के खिलाफ विभिन्न् धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
थाना पंजोखरा पलिस को दी शिकायत में संदीप कुमार ने बताया कि वह गांव पंजोखरा साहिब का निवासी है और वह पंजोखरा बस अडडे स्थित अमजदखान की नाई की दुकान पर गया था। इसी दौरान वहां पर गुरप्रीत सिंह भी नाई की दुकान में आया और कहा कि उसने दो मिनट उससे बात करनी है। इसलिए वह दुकान से बाहर आ जाये। यह सुनकर वह दुकान से बाहर आ गया। तभी गुरप्रीत सिंह ने अपने हाथ में ली नुकीली चीज से उसके सिर पर हमला कर दिया। इस हमले में वह घायल हो गया। इसके बाद उसने अपने बचाव में गुरप्रीत सिंह को धक्का दिया। लेकिन इसके बाद भी गुरप्रीत सिंह ने दोबारा से उसके सिर पर हमला करते हुए उसे निचे गिरा दिया और लात घूंसे बरसाने शुरू कर दिये। इसी दौरान संदीप के दो दोस्त सन्नी रंजीत अचानक से वहां आ गये । उन दोनों को वहां आता देख गुरप्रीत सिंह ने उसे छोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देता हुआ वहां से फरार हो गया। इसके बाद उसके दोनों दोस्तों ने उसे इलाज के लिए शहर के नागरिक अस्प्ताल में भर्ती करवाया। जहां पर डाक्टरों ने उसका उपचार शुरू किया। इस शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी गुरदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।