फोटो: 46
करनाल समारोह से लौट रहे थे, तीन गंभीर
अंबाला में जीटी रोड में हुआ यह हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। करनाल में प्रोग्राम खत्म कर घर लौट रहे पांच युवकों की टाट ऐस जीटी रोड पर खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में वाहन चालक के साथ बैठे युवक 26 वर्षीय युवक जयबीर की मौके पर मौत हो गई। जबकि चालक और अन्य तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पड़ाव पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अमिताभ, अनूप और पुरुषोत्तम को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया। वहीं, घायल दलीप को इलाज के लिए अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने इस मामले में मृतक जयबीर के बड़े भाई राजीव की शिकायत पर ट्रक डाइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना पड़ाव पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के जिला संभल गांव नाहरठेर निवासी 31 वर्षीय राजीव ने बताया कि वह शहर के रामनगर स्थित फैक्टरी नंबर 291 में रहता है और करीब चार-पांच साल से वह और उसका छोटा भाई 26 वर्षीय जयबीर सिहं, राजीव जैन जैन चाट कार्नर सेक्टर सात अंबाला शहर की फैक्टरी मे चाट कैटरिंग सर्विस की दिहाडी पर सीजनली काम करते हैं।
पांच फरवरी को उसका भाई जयबीर और गांव का अमिताभ, अनूप सिंह, पुरुषोत्तम और दलीप पुरी अंबाला शहर की गाड़ी छोटा हाथी में सवार होकर करनाल में समारोह में गए थे। इसके बाद समारोह खत्म होने के बाद वह पांचों व्यक्ति टाटा ऐस में सवार होकर करनाल से वापस अंबाला आ रहे थे। इस गाड़ी को दलीपपुरी चला रहा था। वह उसका भाई जयबीर उसके पास आगे केबिन में बैठा था। बाकी तीने व्यक्ति पीछे गाड़ी में बैठे थे।
सोमवार की अल सुबह करीब तीन बजे जैसे ही वह मारूति सुजुकी जैनवन पार्टस जीटी रोड एनएच 44 के पास पहुंचे। वहीं, जीटी रोड पर ड्राइवर ने अपने ट्रक को खड़ा कर रखा था। इसके बाद गाड़ी ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर लगने के बाद अमिताभ, अनूप सिंह, प्रशोतम व ड्राइवर दलीप पुरी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं जयबीर की मौके पर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल तीन युवकों को इलाज के लिए निजि अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने उनका उपचार शुरू किया।