फोटो नंबर - 50
दो माह की छुट्टी से वापस लौटे नायक ने होटल के कमरे में लगाया फंदा
छह दिन से होटल में ले रखा था कमरा, रविवार से कमरा नहीं खुला तो पुलिस ने खुलवाकर देखा
बाथरूम के रोशनदान की ग्रिल पर गमछे से लगाया हुआ था फंदा, परिजन आज पहुंचेंगे अंबाला
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। छावनी के लालकुर्ती बाजार स्थित एक निजी रेस्तरां में सेना के नायक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि नायक अंबाला की ही एक यूनिट में कार्यरत है और दो माह की छुट्टी पर घर गया हुआ था। वापस लौटने के बाद वह ड्यूटी नहीं गया और 1 फरवरी से होटल में कमरा लेकर रह रहा था। रविवार से कमरा नहीं खुला तो होटल संचालक को शक हुआ। पुलिस को बुलाने के बाद कमरा खुलवाया तो देखा कि नायक ने फंदा लगा रखा था। शव को पुलिस ने छावनी नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया और परिजनों के आने पर ही पोस्टमार्टम किया जाएगा। लालकुर्ती चौकी से एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि मृत नायक की पहचान केरला के कोकन निवासी 37 वर्षीय अनीष कुमार के रूप में हुई है। कमरा खोलकर देखा तो बाथरूम के रोशनदान पर लगी ग्रील पर गमछे से फंदा लगा हुआ था। परिजनों को सूचित कर दिया है वो मंगलवार तक पहुंच जाएंगे। सूचना मिलने के बाद आर्मी की संबंधित यूनिट से भी जवान पहुंचे। बताया जाता है कि अनीष शादीशुदा था और उसके पास दो बच्चे भी हैं। परिजनों के मुताबिक वह दो माह की छुट्टी काटने के बाद ही 28 जनवरी को घर से ड्यूटी के लिए रवाना हुआ था। होटल में आखिर वह किस लिए रूका, इसकी कोई जानकारी नहीं।