लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Ambala News ›   Rain caused by Western Disturbance increased the cold

Ambala News: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आई बारिश ने बढ़ाई ठंड

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 30 Jan 2023 08:00 AM IST
अंबाला में हो रही बरसात के दौरान अपने गणत्वय की और जाती मां बेटी
अंबाला में हो रही बरसात के दौरान अपने गणत्वय की और जाती मां बेटी - फोटो : Ambala
फोटो- 28

अंबाला में दिन का तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम
संवाद न्यूज एजेंसी,
अंबाला। रविवार को सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। इस कारण से सुबह से सूर्य देवता ने दर्शन नहीं दिए। बारिश के कारण सर्दी बढ़ गई। लोग सड़कों पर कम घरों में ज्यादा नजर आए। इस कारण दिन के तापमान में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
रविवार को दिन के समय तापमान सामान्य से पांच डिग्री लुढ़ककर 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। रात्रि तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। इसके साथ ही दोपहर तक 0.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञानियों की मानें तो सोमवार को भी कुछ इसी प्रकार का मौसम रहने का अनुमान है। इससे दिन का तापमान में कमी देखने को मिल सकती है। गौरतलब है कि इससे पहले मौसम खुश्क होने के कारण अच्छी धूप निकल रही थी। सर्दी से कुछ हद तक लोगों को राहत मिली थी। मगर अब दोबारा से बारिश आने से सर्दी बढ़ गई।

31 जनवरी को मौसम रहेगा खुश्क
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खिचड़ ने बताया कि राज्य में मौसम आमतौर पर 30 जनवरी तक परिवर्तनशील रहने की आशंका है। बीते शनिवार रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में मौसम में बदलाव हुआ है। 30 जनवरी को ज्यादातर क्षेत्रों में बदलवाई तथा हल्की से मध्यम बारिश संभावित है। इस दौरान राज्य के कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की संभावना भी बन रही है। 31 जनवरी से राज्य मौसम आमतौर से खुश्क संभावित है।
क्या होता है पश्चिमी विक्षोभ
पश्चिमी विक्षोभ भूमध्यरेखा-क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली वह बाह्य- उष्णकटिबंधीय आंधी है जो सर्दी में भारतीय उपमहाद्वीप के पश्चिमोत्तर भागों में अकस्मात बारिश ले आती है। यह बारिश मानसून की बरसात से भिन्न होती है। बाह्य-उष्णकटिबंधीय आंधियां विश्व में सब जगह होती हैं। इनमें नमी सामान्यत: ऊपरी वायुमंडल तक पहुंच जाती है, जबकि उष्णकटिबंधीय आंधियों में आर्द्रता निचले वायुमंडल में बनी रहती है। भारतीय महाद्वीप में जब ऐसी आंधी हिमालय तक जा पहुंचती है तो नमी कभी-कभी बरसात के रूप में बदल जाती है।
बीते पांच दिनों में यह रही तापमान की स्थिति
25 जनवरी- 20.3 डिग्री सेल्सियस
26 जनवरी- 20.2 डिग्री सेल्सियस
27 जनवरी- 20.6 डिग्री सेल्सियस
28 जनवरी- 21.1 डिग्री सेल्सियस
29 जनवरी- 16.1 डिग्री सेल्सियस
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;