अंबाला सिटी। राजस्थान के सालासर जाने के लिए व्यक्ति को गूगल पर होटल सर्च करना मंहगा पड़ गया। सर्च किए नंबर द्वारा शातिर ठग ने कमरा बुक करवाने के नाम पर पीड़ित से करीब दो लाख 32 हजार रुपये ठग लिए। एसपी अंबाला को 11 जनवरी को दी शिकायत के बाद थाना साइबर क्राइम अंबाला पुलिस ने बुधवार को आरोपी ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता अश्वनी कुमार गुप्ता ने बताया कि वह रामनगर नजदीक लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल कैंट का निवासी है। उसे राजस्थान के सालासर जाना था। इसके लिए वहां कमरा बुक करना था। उसने सालासर में कमरा किराए पर लेने के लिए गूगल पर होटल सर्च किया। चमेली देवी अग्रवाल सेवा सदन के नाम सर्च हुआ। उसे दो कमरे बुक करने थे। उसने गूगल पर दर्शाए नंबर पर संपर्क किया तो कमरों की बुकिंग करवाने के लिए 749 रुपये व एक रुपये की ट्रांजेक्शन पेटीएम पर करने को कहा। इसके बाद उसने पेटीएम कर दिया।
कॉल करने वाले ने कहा कि उसके द्वारा की गई दोनों ट्रांजेक्शन के समय में काफी अंतर हो गया। इसके कारण बिल जनरेट नहीं हो रहा है। उसे फिर से ट्रांजेक्शन करने के लिए कहा तो उसने कर दिए तो शातिर ने तीसरी बार ट्रांजेक्शन करने को कहा। इस तरह से अश्वनी के ठग के पास 2250 रुपये चले गए। जब शातिर से रुपये वापस मांगे तो उसने कहा कि वह 2250 रुपये और ट्रांसफर दे। इसके बाद वह 4500 रुपये वापस कर देगा। इस तरह से शातिर ने उसको अपनी बातों में उलझाते हुए उससे अलग-2 करके करीब दो लाख 32 हजार रुपये धोखे से ठग लिए। इस शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।