पंचायत में भी नहीं पहुंचा आरोपी, केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
बराड़ा। दुकान बेचने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। लक्ष्मण नगर निवासी जय गोपाल ने शिकायत में बताया कि उसने बस अड्डे के पास 30 गज पर दुकान बनाई है।
शिकायतकर्ता के कहने पर सोहन लाल निवासी बराड़ा ने इसकी पूरी पेंमेट एग्रीमेंट धीर सिंह निवासी गांव सुभरी के नाम कर दिया था और कब्जा दे दिया था। उस समय धीर सिंह और टिंकल उर्फ राम सिंह दोनों पार्टनर थे। दोनों प्रॉपर्टी का काम करते थे। 12 जनवरी 2021 को टिंकल उर्फ राम सिंह अन्य के साथ शिकायतकर्ता के पास आया और कहा कि जिस दुकान का एग्रीमेंट उसने धीर सिंह के साथ किया है। वह उन्होंने डॉ गगनदीप कौशिक निवासी मंगोली जट्टान कुरुक्षेत्र को बेच दी है। इसलिए उसकी रजिस्ट्री डॉ. गगनदीप कौशिक की पत्नी शिखा गौतम के नाम करा दे। शिकायतकर्ता ने उन लोगों पर विश्वास कर लिया और रजिस्ट्ररी डॉ. गगनदीप कौशिक की पत्नी शिखा गौतम के नाम करा दी। शिकायतकर्ता को बाद में पता चला कि धीर सिंह व टिंकल उर्फ राम सिंह की पार्टनरशिप टूट चुकी है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे धोखे में रखकर रजिस्ट्री करवाई और आठ लाख की पेंमेट भी खुद हड़प ली। इस मामले को लेकर जब शिकायतकर्ता ने कई बार पंचायत बुलाई तो आरोपी पंचायत में भी नहीं आया। पुलिस ने प्राप्त शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को पुलिस ने पकड़कर कोर्ट में पेश किया। जहां आरोपी का एक दिन का रिमांड मिला।