फोटो- 47
सीसीवीटी से हुई पुष्टि, खून से सना चाकू भी मिला
संवाद न्यूज एजेंसी
बराड़ा। सिंहपुरा कॉलोनी में एक महिला की मौत के मामले में सीसीटीवी फुटेज से परिजनों के पांव तले की जमीन खिसक गई। परिजनों ने महिला की मौत को हार्ट अटैक समझकर रविवार को संस्कार कर दिया, लेकिन शव को स्नान कराने वाली महिलाओं की चर्चा के चलते जब परिजनों ने सीसीटीवी जांचे तो एक संदिग्ध युवक नजर आया, जिससे मामले में नया मोड़ आया और परिजनों ने महिला की हत्या की आशंका जताते हुए सोमवार को पुलिस को शिकायत सौंपी है।
मृतक महिला इकबाल कौर के बेटे तेजिंद्र सिंह निवासी सिंहपुरा कॉलोनी बराड़ा ने बताया कि बीते शनिवार को लगभग छह बजे उसकी माता इकबाल कौर सब्जी लेने बाहर गई थी। लेकिन इकबाल कौर सब्जी लेकर लौटी तो घर से कुछ दूरी पर ही गली में गिर गई और उनके मुंह से खून बह रहा था। वहां से गुजर रही एक महिला ने यह इकबाल कौर को इस हालात में देखकर शोर मचाया।
इससे आसपास के लोग एकत्रित हुए और डॉक्टर को बुलाया, जिसने इकबाल कौर को मृत करार दिया। महिला के मुंह से खून बहने के चलते हार्ट अटैक की आशंका जताते हुए रविवार को परिजनों ने महिला का संस्कार कर दिया। तेजिन्द्र सिंह के अनुसार उनकी माता के शव को स्नान कराने वाली महिलाएं सोमवार को चर्चा कर रह ही थी कि इकबाल कौर के शरीर पर कई घाव थे और कपड़े भी फटे हुए थे साथ ही रक्त भी बह रहा था। चर्चाओं ने जोर पकड़ा तो परिजन भी सीसीटीवी फुटेज को जांचने लगे। फुटेज देखकर सभी चकित थे। सीसीटीवी फुटेज में इकबाल कौर सब्जी लेते घर की तरफ दिखाई दे रही थी साथ ही पीछे एक युवक भी चल रहा था। महिला जैसे ही घर की तरफ मुड़ी तो कुछ ही सेकेंड में पीछे जा रहा युवक वापस दौड़ता हुआ लौटा और खाली प्लाट में कुछ फेंकता हुआ नजर आया। जब परिजनों ने उस प्लाट में देखा तो वहां एक खून में सना चाकू पाया। जिससे परिजनों के पांव तले की जमीन की खिसक गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। जांच अभी जारी है।
- सतीश कुमार, थाना प्रभारी बराड़ा।