लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Ambala News ›   Dhruv had come for his aunt's wedding, after falling into the tank, he was trapped for one and a half hours, died.

Ambala News: मौसी की शादी में आया था ध्रुव, टैंक में गिरने के बाद ड़ेढ़ घंटे तक फंसा रहा, मौत.

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 28 Jan 2023 08:00 AM IST
ध्रुव शर्मा, चार वर्षीय मासूम बच्चे का फाईल फोटो।
ध्रुव शर्मा, चार वर्षीय मासूम बच्चे का फाईल फोटो। - फोटो : Ambala
फोटो नंबर 53

टैंक में गिरने से बच्चे की मौत
मौसी की शादी में आया था ध्रुव, टैंक में डेढ़ घंटे तक फंसा रहा
गमगीन माहौल में की बेटी की विदाई
इसी वर्ष प्री-नर्सरी में कराया था दाखिला
04 वर्षीय ध्रुव आया था कृष्णा कालोनी में
90 मिनट के बाद पता लगा गिर गया बच्चा
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला सिटी।
शहनाइयों में बीच चल रहा शादी समारोह का कार्यक्रम अचानक मातम में बदल गया। एक चार वर्षीय मासूम ध्रुव की सेफ्टी टैंक में गिरने से मौत हो गई। शहर क्षेत्र के नया गांव की कृष्णा कॉलोनी में शुक्रवार को नरेश कुमार की बेटी की शादी थी। इसमें मुुलाना के नजदीक गांव सर्करपुर के दंपति लखविंद्र शर्मा और किरण शर्मा और चार वर्षीय बच्चे ध्रुव के साथ यहां आए थे।
यह शादी पत्नी किरण शर्मा की छोटी बहन की थी तो सभी खुश थे। लोग रीति-रिवाजों में व्यस्त थे। इसी बीच बच्चा इधर-उधर हो गया। बाद में पता लगा कि वह ध्रुव सेफ्टी टैंक में गिर गया है। जब तक परिजन अस्पताल तक लेकर पहुंचे तब तक ध्रुव दम तोड़ चुका था।

बताया जा रहा है कि लखविंद्र-किरण दंपति का इकलौता बच्चा था, जिसका इसी वर्ष प्री-नर्सरी में दाखिला कराया था, लेकिन शादी समारोह में ही घर का चिराग बुझ गया। ऐसी स्थिति में दंपति का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं सभी रिश्तेदारों और संबंधियों में भी मातम का माहौल है। ऐसे में घर पर शहनाई की गूंज पल भर में मातम में बदल गई।
शादी के लिए लिया था मकान, यहीं था सेफ्टी टैंक
शहर क्षेत्र के नया गांव की कृष्णा कॉलोनी में लड़की का शादी समारोह चल रहा था। इस दौरान बारातियों के स्वागत में सभी पारिवारिक सदस्य व्यस्त चल रहे थे कि अचानक पता लगा कि एक चार वर्षीय मासूम बच्चा लापता हो गया है। यह सूचना आग की तरह फैल गई और सभी लोग बच्चे को ढूंढने का प्रयास करने लगे। बच्चा कहीं भी नहीं मिल रहा था, जिस वजह से शादी समारोह के माहौल में अफरा-तफरी मच गई। शादी समारोह में शामिल हुए सभी रिश्तेदारों ने क्षेत्र के विभिन्न गलियों और चौराहों सहित हर जगह बच्चे की तालाश की, मगर करीब डेढ़ घंटा बीत जाने के बावजूद जब बच्चा नहीं मिला तो कुछ लोगों ने शादी समारोह के रिहायशी भवन के बिल्कुल साथ लगते एक रिहायशी भवन की जांच करनी शुरू कर दी। इस रिहायशी भवन को शादी समारोह के लिए कुछ दिनों के लिए लिया था।
टूटा था सेफ्टी टैंक का ढक्कन
इस मकान में कुछ मेहमानों की रुकने की व्यवस्था थी। इसी दौरान जब इस भवन की गहनता से जांच की गई तो पता लगा कि रिहायशी भवन में बने सेफ्टी टैंक का ढक्कन टूटा है और उसमें चार वर्षीय मासूम बच्चे की गिरने की आशंका जताई। सेफ्टी टैंक की जांच करने पर पता लगा कि बच्चा सेफ्टी टैंक में गिरा है। आनन-फानन में मासूम बच्चे को सेफ्टी टैंक से बाहर निकाला। बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण परिजनों ने उसको तुरंत अंबाला सिटी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृतक घोषित कर दिया।
शादी का माहौल मातम में बदला
इसके बाद शादी समारोह का पूरा माहौल मातम में छा गया। इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई, जहां पर पुलिस ने जांच करते हुए घटना स्थल पर जाकर जांच की, वहीं पुलिस कर्मचारियों की मानें तो इस घटना को लेकर किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है। बच्चे का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। बच्चे की मौत सेफ्टी टैंक में गिरने से हुई है।
विज्ञापन
गमगीन माहौल में मौसी की शादी
चार वर्षीय मासूम बच्चे की मौत के बाद गमगीन परिस्थितियों में ध्रुव की मौसी की शादी कराई गई। बता दें कि मासूम बच्चे की मौत होने बाद जहां पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल बन चुका था, वहीं पारिवारिक सदस्यों ने गमगीन माहौल में शादी की विभिन्न रस्मों को अदा करते हुए लड़की का विदाई समारोह किया।
अब तक नहीं मिली कोई शिकायत: मुनीष
अंबाला शहर के सदर थाना प्रभारी मुनीष शर्मा ने बताया कि शादी समारोह में के दौरान एक बच्चे की अचानक सेफ्टी टैंक में गिरने से हुई मौत की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिस्थितियों का जायजा लिया। पता लगा कि शादी वाले रिहायशी भवन के बिल्कुल साथ लगते एक रिहायशी भवन, जोकि लंबे समय से बंद था। शादी वाले परिवार ने इस रिहायशी भवन को शादी का कार्यक्रम करने के मकसद से अपने पास रखा था। इसी रिहायशी भवन में वह बच्चा इधर-उधर खेल रहा था। अचानक वह बच्चा एक सेफ्टी टैंक के बने ढक्कन के ऊपर से गुजरने की कोशिश कर रहा होगा, मगर सेफ्टी टैंक का ढक्कन जर्जर हालात में होने की वजह से ढक्कन टूटकर बच्चा सेफ्टी टैंक के अंदर गिर गया। घटना के समय उस दौरान आसपास कोई भी नहीं था और घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद बच्चे का पता चला कि वह सेफ्टी टैंक में गिर गया। जिस कारण बच्चे की मौत हो गई है। बरहाल बच्चे का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में किसी प्रकार की कोई शिकायत सामने नहीं आई है।
मुनीष शर्मा, सदर थाना प्रभारी अंबाला सिटी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;