विस्तार
अंबाला रेंज के छह जिलों में 94 फर्में आबकारी एवं कराधान विभाग के रडार पर आ गई हैं। यह वह फर्में हैं जिन्होंने अधिक टर्नओवर किया है। इन फर्मों के लेनदेन का विभाग असेसमेंट करेगा और इसके बाद अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपेगा। इसके लिए जिलाें में डीईटीसी (उप कराधना आयुक्त) को असेसमेंट की जिम्मेदारी गई है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने के बाद अधिक टर्नओवर वाली यह 94 फर्में हैं।
जिला स्तरीय अधिकारियों को तय समय में करनी होगी जांच
जिसमें वित्तीय वर्ष 2017-18 की 62 तो 2018-19 की 32 फर्में शामिल हैं। विभिन्न जिलों में डीईटीसी को इन फर्मों की जानकारी मुहैया करा दी गई है। अब उन्हें जांच कर रिपोर्ट देनी है। जिन जिलों से यह फर्में संबंधित हैं उनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, कैथल और पंचकूला शामिल है।
फर्मों के पतों पर जाकर करना है सत्यापन
इस जांच के तहत अधिकारियों को फर्मों के जीएसटी पंजीकरण के समय दिए गए पतों पर जाकर भौतिक सत्यापन करना है। इस कार्य को विभिन्न जिलों में वार्डों के अधिकारियों के माध्यम से जांच कराई जाएगी। जिसमें उनके दस्तावेजों को देखना है कि अधिक टर्नओवर के हिसाब से विभाग को सही में जीएसटी आ रही है या अन्य काेई स्थिति बनी हुई है। जिन फर्मों की जांच की जा रही है उनमें से कई फर्मों का टर्नओवर करोड़ों रुपये में है।
तय समय में करनी है जांच, जवाब का भी तय समय
इस असेसमेंट के तहत तय समय में अधिकारियों को असेसमेंट पूरा करना है। इसके साथ ही अगर किसी फर्म से जुड़ी कमी पाई जाती है तो पार्टी से जवाब तलब भी किया जाएगा। इसके लिए नोटिस के तहत जवाब का भी तय समय मुख्यालय ने निर्धारित किया है। गौरतलब है कि जीएसटी के लागू होने के बाद से इस प्रकार से पहली बार विभाग ने 94 फर्में निकाली हैं जिनका भौतिक सत्यापन कर हकीकत जाननी है।