विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Ambala News ›   Ambala: 21 lakh cheated on the name of sending to Greece

Ambala: पंजाबी सिंगर मीका और गुरु रंधावा के मेकअप आर्टिस्ट बनाकर ग्रीस भेजने के नाम पर 21 लाख ठगे

संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Tue, 30 May 2023 07:04 PM IST
सार

पीड़ित के गलत तरीके से जाने पर इंकार पर रुपये नहीं लौटाए गए। आरोप है कि हंगरी भेजने का झांसा देकर ग्रीस के फर्जी दस्तावेज थमा दिए। 

Ambala: 21 lakh cheated on the name of sending to Greece
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के अंबाला फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक व्यक्ति को पंजाबी सिंगर मीका और गुरु रंधावा का मेकअप आर्टिस्ट बनाकर ग्रीस भेजने के नाम पर 21 लाख ठग लिए। शहर निवासी संजीव ने पुलिस को आपबीती सुनाते हुए कहा कि हंगरी भेजने के नाम पर 45 लाख में समझौता हुआ था और 21 लाख पहले दिए थे।



शातिर ने बाद में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ग्रीस भेजने का प्लान बनाया। गलत ढंग से जाने पर मना करने पर दिल्ली एयरपोर्ट से लौट आया। इसके बाद ठगों ने रुपये देने के इंकार कर दिया। पुलिस ने हिमांशु वर्मा, वरुण उटेरजा, पृथ्वी सिंह राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पीड़ित ने बताया कि तीनों आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज है। हिमांशु वर्मा पर कई मामले दर्ज हैं और नेपाल जेल में भी रहा। अभी जयपुर जेल में बंद है।


45 लाख में तय हुआ था सौदा
काजीबाड़ा निवासी संजीव कुमार ने बताया कि फरवरी 2021 में दोस्त ने बताया कि वह फ्लाई टू ग्लोब चंडीगढ़ में काम करने वाले वरुण टुटरेजा ने उसे हंगरी भेजा था। वरुण ने बताया कि वह उसे यूएसए वाया हंगरी भेज सकता है और इसके लिए करीब 45 लाख का खर्च आएगा।

21 लाख पहले और 24 लाख बाद में देने होंगे। शुरू में दस्तावेजों के साथ दो लाख दिए। उसने कहा कि 19 लाख पूरे देने के बाद ही रसीद मिलेगी। वरुण ने सेक्टर-8 के चंडीगढ़ कार्यालय में बुलाया और वहां पर हिमांशु वर्मा और पृथ्वी सिंह राजपूत से मिलाया और बोला कि व्हाट्सअप पर ही कॉल करें। शातिर ने अपने घर बुलाया और हिमांशु और पृथ्वी सिंह ने कहा कि उसकी माता चंद्रकांता बिजली बोर्ड में जेई है। खुद का जज, सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ फोटो दिखाकर पहचान होने की बता कही।

ग्रीस एंबेसी में थमाए थे दस्तावेज
अक्तूबर 2021 में ग्रीस एंबेसी दिल्ली बुलाया। वहां तीनों मिले और पासपोर्ट सहित कई अन्य दस्तावेज भी थे। जब दस्तावेजों की जांच की तो पता लगा कि सभी दस्तावेज नकली थी। मना करने पर हिमांशु वर्मा ने एक खत दिखाया जो उसने टाइअप के लिए ग्रीस की म्यूजिक कंपनी को लिखा था। इस पर उसने मना कर दिया और वापस अंबाला आ गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें