अंबाला सिटी। अंबाला में हिसार रोड पर रविवार देर रात गाड़ी पलटने से भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें पानीपत निवासी निखिल और मुदित गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक बाल-बाल बच गया। यह सड़क हादसा तुलसी पब्लिक स्कूल के पास बन रही पुलिया के पास हुआ। जहां पर एक गाड़ी पलट गई, जबकि दूसरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जैसे ही हादसा हुआ पीछे से आ रहे राहगीरों ने अपने वाहनों को रोका और पलटी हुई गाड़ी में से युवकों को बाहर निकाला। साथ ही फोन कर मौके पर एंबुलेंस बुलाई गई।
मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से युवकों को शहर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने घायलों का उपचार किया। बताया जा रहा है कि पानीपत निवासी निखिल और मुदित सोमवार देर रात संगीता रिसोर्ट्स से अंबाला सिटी की तरफ आ रहे थे। जैसे ही तुलसी पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे तो पुलिया पर गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और वह पलट गई वहीं वह आगे चल रही दूसरी गाड़ी से जा टकराई। गनीमत रही कि दूसरी गाड़ी में सवार लोगों का बचाव हो गया। सिविल अस्पताल सिटी के डॉ. मोहित ने बताया कि दो युवकों को चोटें आई हैं। एक के सिर में चोट लगी है, दूसरे को छाती में चोट आई है। घायलों को उपचार दिया गया।