अंबाला सिटी। बाइक पर पत्नी को दवाई दिलवाकर लोह सिंबली गांव से वापस आ रहे 22 वर्षीय विजय कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं घायल पत्नी आरती का पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है। यह हादसा सारंगा रोड पर हुआ। जब ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी और पीछे से बाइक पर आ रहे विजय कुमार की बाइक ट्राली में जा भिड़ी।
जानकारी देते हुए सारंगा गांव निवासी राजकुमार ने बताया कि उसका भतीजा विजय कुमार पत्नी आरती को दवाई दिलाने के लिए लोह सिंबली गांव गया था। बाइक से दवाई लेकर वह सोमवार रात करीब आठ बजे वापस आ रहे थे। इसी दौरान जीटी रोड की तरफ से तेज रफ्तार में एक ट्रैक्टर-ट्राली चालक आ रहा था। वह ठेके के पास पहुंचा तो उसने सड़क के बीचों-बीच ब्रेक लगा दी। इस कारण पीछे से आ रहे विजय की बाइक ट्राली में जा टकराई। हादसे में विजय की छाती, बाजू और शरीर पर गहरी चोटें आई। इसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसकी पत्नी आरती को भी सिर समेत कई जगह गंभीर चोटें आई हैं। आरती को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। वहीं ट्रैक्टर-ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी चालक जोगिंद्र वासी गांव नुर्रा यूपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पत्नी और नौ माह के बेटे को छोड़ गया विजय
बताया जाता है कि विजय के पास नौ माह का बेटा रोहन है। जिसे वह छोड़ कर चला गया है। वहीं अभी पत्नी की स्थिति भी ठीक नहीं बताई जा रही है। गनीमत यह रही कि उस समय बच्चे को वह साथ में लेकर नहीं गए थे।