अंबाला। पंजाब के गांव नगला से नारायणगढ़ शुगर मिल जा रहे बाइक सवार व्यक्ति को पटवी के पास कार चालक ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए नागरिक असपताल में लेकर जाया गया। वहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मृतक के बेटे की शिकायत पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थाना पंजोखरा पुलिस को दी शिकायत में शेखर सिंह ने बताया कि वह गांव नगला जिला एसएएस नगर मोहाली पंजाब का निवासी है और पहली फरवरी की सुबह उसके पिता कुशलपाल घर से बाइक पर सवार होकर शुगर मिल नारायणगढ़ जा रहे थे और उसे भी शहजादपुर में कुछ काम था। वह भी अपनी बाइक पर अपने पिता के पीछे पीछे चल रहा था। जैसे ही उसके पिता गांव पटवी के पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने उसके पिता की बाइक में जोरदार टक्कर दे मारी।
टक्कर लगने के बाद उसके पिता बाइक समेत हाइवे के किनारे खड्ड में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद कार चालक वाहन समेत फरार हो गया। हादसे केबाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। वह लोगों की सहायता से घायल पिता को इलाज के लिए छावनी के नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचा। वहां पर डाक्टर ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया। इस शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है आरोपी कार चालक का सुराग लगाया जा रहा है। जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा।