अंबाला। शहर के सेक्टर नौ मार्केट में रविवार रात चोराें ने तीन दुकानों के ताले तोड़ नकदी समेत हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं।
सेक्टर-9 मार्केट स्थित र्साइं दूध डेयरी के मालिक राजीव भाटिया ने बताया कि सोमवार सुबह जब नौकर डेयरी खोलने आया तो देखा कि शटर के ताले टूटे हुए हैं। उन्हाेंने बताया कि डेयरी से तकरीबन 10-12 हजार रुपये कैश चोरी हुए हैं। चोराें ने डेयरी का सेंटर लाक तक तोड़ दिया। वहीं पास में चोरो ने अंग्रेजी ठेके में हाथ साफ कर दिया। अंग्रेजी ठेका रमेश घई ने बताया कि रविवार को रात को वह तकरीबन साढे़ ग्यारह बजे के करीब ठेका बंद करके गए थे, लेकिन जैसे ही सोमवार सुबह ठेका खोलने लगे तो ठेके के ताले टूटे पडे़ थे और गल्ले से तकरीबन 11 हजार रुपये गायब थे।
चोरों ने वहीं पास में ही तीसरी दुकान जेके ट्रेडर करियाना की दुकान में चोरी की। दुकान मालिक सुभाष गर्ग ने बताया कि रविवार को वह दोपहर को दुकान बंद करके गए थे। लेकिन जब वह सोमवार सुबह आए तो दुकान का शटर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त था। चोरों द्वारा शटर को फाड़ दिया गया था।