लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Ambala News ›   801 applied in the exam, only 186 gave the paper

Ambala News: मुख्यमंत्री सक्षम छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में 801 ने किया था आवेदन 186 ने ही दिया पेपर

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 30 Jan 2023 08:00 AM IST
सीएम सक्षम छात्रवृति योजना के तहत परीक्षा देते छात्र निरीक्षण करते जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर का
सीएम सक्षम छात्रवृति योजना के तहत परीक्षा देते छात्र निरीक्षण करते जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर का - फोटो : Ambala
फोटो- 9

छात्रवृत्ति योजना में 801 का आवेदन, 186 की परीक्षा
मुख्यमंत्री सक्षम छात्रवृत्ति योजना परीक्षा का था आयोजन
अभिभावक बोले- शहर में बना सेंटर, बच्चों की मुश्किल
नंबर गेम
1500 विद्यार्थियों को दी जानी है छात्रवृत्ति
615 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, कक्ष रहे खाली
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला।
मुख्यमंत्री सक्षम छात्रवृत्ति योजना के तहत विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से ली गई लिखित परीक्षा में पहली बार में परीक्षार्थियों का फीसद धरातल पर नजर आया।
इस योजना के तहत परीक्षा में उच्च अंक लाने वाले कुल 1500 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जानी थी। मगर रविवार को परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों पर महज 186 परीक्षार्थी ही पहुंचे, जबकि 615 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा के लिए अंबाला में कुल 801 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा कक्ष का हाल ऐसा था कि कई कक्ष तो खाली रहे।

शिक्षा विभाग के अधिकारी भी परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति देखकर हैरान रह गए। ऐसी हालात तब हुई जब पहली बार इस योजना के तहत परीक्षा ली गई है। परीक्षा केंद्र पर व्यवस्थाएं देखने जिला शिक्षाधिकारी सुधीर कालड़ा भी पहुंचे। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को भी निर्देशित किया।
अंबाला सिटी में बनाए गए थे तीन सेंटर
मुख्यमंत्री सक्षम छात्रवृत्ति योजना हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने अंबाला सिटी में तीन सेंटर बनाए थे। जिसमें आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 288 परीक्षार्थियों में से 61 उपस्थित रहे। वहीं, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रेमनगर में 215 में से 44 विद्यार्थी, इसी प्रकार पीकेआर जैन गर्ल्स स्कूल में 298 में से 81 विद्यार्थी ही उपस्थित रहे।
अभिभावक बोले- ब्लॉकों पर होनी चाहिए परीक्षा
बोर्ड ने पहली बार मुख्यमंत्री सक्षम छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा ली उसमें भी अंबाला सिटी में सेंटर बना दिए। इसके साथ ही मौसम खराब होने के चलते सैकड़ों विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच ही नहीं पाए। अपने बच्चों को परीक्षा दिलाने के लिए जो अभिभावक परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े थे उनका कहना था कि कक्षा छठवीं व 9वीं के विद्यार्थी काफी छोटे होते हैं उनकी परीक्षा ब्लॉक पर ली जानी चाहिए थी। इस कारण से कई विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। कई गांवों से अंबाला सिटी का सेंटर काफी दूर था।
यह है मुख्यमंत्री सक्षम छात्रवृत्ति योजना
इस योजना के तहत कक्षा पांचवीं और आठवीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले अब कक्षा 6वीं और 9वीं में पढ़ रहे विद्यार्थियों को परीक्षा में प्रतिभाग करना था। इसमें हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से स्कॉलरशिप एबिलिटी टेस्ट यानी सेट और मेंटल एबिलिटी टेस्ट दो प्रकार की परीक्षाएं करानी थी। इसमें परीक्षा पास करने वाले शुरुआती कुल 1500 बच्चों को योजना में छात्रवृत्ति दी जानी है।
विज्ञापन
इसमें कक्षा छह से आठवीं तक टाप रैंक वाले पहले 500 विद्यार्थियों को छह हजार रुपये, अगले 500 को तीन हजार रुपये फिर अगले 500 विद्यार्थियों को 1500 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है। इसी प्रकार कक्षा 9वीं से 10वीं के विद्यार्थियों को 7500, 5000 और 2500 रुपये दिए जाएंगे। इसके बाद 11वीं और12वीं के टॉप 500 विद्यार्थियों को 12000 व इसके बाद 500 विद्यार्थियों 8000 रुपये छात्रवृत्ति के दिए जाने हैं।
वर्जन
मौसम खराब होने व सर्दी आदि होने के कारण कई विद्यार्थी परीक्षा देने नहीं आए। परीक्षा के लिए अंबाला सिटी में तीन केंद्र निर्धारित थे। इसमें बच्चों से बात की जाएगी कि उन्होंने परीक्षा क्यों नहीं दी। आगामी समय में इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ।
-सुधीर कालड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी, अंबाला
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;