विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   trader arrested after 12kg 50 gram fake gold caught in bullion market gorakhpur

हॉलमार्क लगाकर बनाता था असली: सराफा बाजार में 12.50 किलो नकली सोना पकड़ा, व्यापारी गिरफ्तार

अमर उजाला ब्यूरो गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Tue, 28 Mar 2023 10:50 AM IST
सार

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि व्यापारियों की शिकायत पर सोने के नकली गहनों के कारोबारी को पुलिस ने पकड़ लिया है। दुकान से करीब 12.50 किलो नकली सोने के गहने मिले हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

 

trader arrested after 12kg 50 gram fake gold caught in bullion market gorakhpur
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

गोरखपुर जिले में राजघाट इलाके के सराफा बाजार से आर्टिफिशियल गहनों को हॉलमार्क लगाकर शुद्ध सोने का बनाकर बेचने के आरोपी व्यापारी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की दुकान से 12.50 किलो नकली गहने बरामद किए हैं।



पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी अमर जौहरी नकली गहनों पर सोने की पतली चादर चढ़ाकर हॉलमार्क (एचयूआईडी) लगाकर असली सोने का बनाकर बेच देता था। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कूटरचित तरीके से जालसाजी करने और कॉपीराइट की धारा में केस दर्ज किया है।


इसे भी पढ़ें: आज आसमान में दिखेगा ग्रहों का दुर्लभ संयोग, एक सीध में नजर आएंगे पांच ग्रह

जानकारी के मुताबिक, दोहरीघाट का मूल निवासी अमर जौहरी पांच माह पहले ही सराफा बाजार में दुकान खोली थी। उसके पास आर्टिफिशियल गहनों को बेचने का लाइसेंस है। मगर, उसने नकली गहनों पर सोने की पतली चादर चढ़ाकर उस पर हॉलमार्क की मुहर लगाकर असली बताकर बेचता था। धीरे-धीरे यह बात पूरी सराफा मंडी में फैल गई। इसके बाद व्यापारियों ने अपने स्तर पर मामले जांच की तो तह तक पहुंच गए।

संदेह की पुष्टि होने के बाद कई व्यापारी सोमवार को आरोपी की दुकान पर पहुंच गए। आरोपी से व्यापारियों ने गहनों और हॉलमार्क के बारे में पूछताछ की तो वह टूट गया और गिड़गिड़ाने लगा। आरोपी के पास से 12.50 किलो नकली गहने बरामद होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे एसओ राजघाट राजेंद्र सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
 

कहां से पाया हॉलमार्क और सरकारी मुहर

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी अमर जौहरी के पास आधिकारिक एजेंसी की हॉलमार्क की मुहर कैसे आ गई? इसमें उसकी किसने मदद की? बताते हैं कि हॉलमार्क की मुहर के लिए केवल छह एजेंसियों को ही अधिकार दिए गए हैं। आशंका है कि आरोपी फर्जी हॉलमार्क मुहर का इस्तेमाल करता था।

औरों से सस्ते और उधारी पर दे देता था गहने
पकड़ा गया आरोपी सराफा बाजार में पांच माह पहले ही आया था, लेकिन सस्ते में व उधार बेचकर जल्दी ही बाजार में पकड़ बना ली। उसकी दुकान पर छोटे व्यापारियों की भीड़ लगी रहती थी। यही वजह है कि वह अन्य व्यापारियों की निगाह में आ गया। फिर सभी ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी। नतीजा सोमवार को सामने आ गया। आर्टिफिशियल गहने को असली सोने का बताकर बेचे जाने की पुष्टि के बाद व्यापारियों को समझ में आ गया कि वह सस्ते में गहने क्यों बेच रहा था। आरोपी गांव के व्यापारियों को नकली गहने बेचा करता था।

इसे भी पढ़ें: गोरक्षनगरी को 3838 करोड़ के विकास कार्यों का तोहफा देंगे मुख्यमंत्री योगी, जनसभा को भी संबोधित करेंगे

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि व्यापारियों की शिकायत पर सोने के नकली गहनों के कारोबारी को पुलिस ने पकड़ लिया है। दुकान से करीब 12.50 किलो नकली सोने के गहने मिले हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
 

ऐसे पहचाने असली सोना
गोरखपुर सराफा मंडल के संरक्षक पीडी जैन बताते हैं कि सोने के गहने खरीदते समय सबसे पहले उस पर लगे हॉलमार्क को जरूर देखना चाहिए। इसके अलावा भी कई तरीके हैं, जिनकी मदद से आसानी से सोने को परखा जा सकता है।

नाइट्रिक एसिड टेस्ट
असली सोने पर नाइट्रिक एसिड का कोई असर नहीं होता है। टेस्ट करने के लिए गहने को थोड़ा सा स्क्रैच करें और उस पर नाइट्रिक एसिड डालें। अगर वह सोना है तो उस पर कोई असर नहीं होगा।



सिरका से करें टेस्ट
हर घर के किचन में सिरका उपलब्ध होता है। सोने के गहने पर सिरका की कुछ बूंदें डालने पर यदि कोई असर नहीं होता है तो वह शुद्ध सोने का है। अगर नकली सोना हुआ तो सिरका की बूंदें जहां भी पड़ेंगी, गहने का रंग बदल जाएगा।

फ्लोटिंग टेस्ट
सोना हार्ड मेटल है, इसलिए इसका फ्लोटिंग यानी तैरने का टेस्ट कर सकते हैं। अगर गहना पानी में डूब जाए तो समझिए असली है। यदि तैरने लगे तो समझ लें कि सोना नकली है।

सोने में नहीं होते चुंबकीय गुण
ध्यान रहे कि सोने में चुंबकीय गुण नहीं होते हैं या यूं कहें कि वह चुंबक की ओर आकर्षित नहीं होता है। अगर आपका गहना चुंबक की ओर खिंचने लगे, तो समझ लीजिए कि वह नकली है।




 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें