लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Taraweeh prayers read in mosques late in evening first fast kept today

Ramadan 2023: चांद देखा, गले मिले और दी रमजान की मुबारकबाद, आज रखा गया पहला रोजा

संवाद न्यूज एजेंसी गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Fri, 24 Mar 2023 12:14 PM IST
सार

तहरीक दावते इस्लामी इंडिया गोरखपुर शाखा की ओर से रसूलपुर जामा मस्जिद में माह-ए-रमजान के मौके पर एक महीने के सामूहिक एतिकाफ की व्यवस्था शुरू की गई है। यह जानकारी तहरीक के मोहम्मद फरहान अत्तारी ने दी है।

Taraweeh prayers read in mosques late in evening first fast kept today
हजरत कंकड़ शाह दरगाह पर तरावीह की नमाज पढ़ते के बाद दुआ मांगते लोग। - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

माह-ए-रमजान का चांद देखा, गले मिले और फिर शुरू हो गया मुबारकबाद का दौर। बृहस्पतिवार को मुस्लिम बहुल इलाकों का नजारा बदला-बदला सा दिखा और हो भी क्यों न, मौका था पाक रमजान माह के खुशियों का। माह-ए-रमजान का चांद देखने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग चांद के दीदार के लिए आसमान में नजरें गड़ाए हुए थे।



शहर के जाफरा बाजार, मियां बाजार, शाहमारूफ, घंटाघर, नखास चौक सहित विभिन्न मोहल्लों की दुकानें चांद देखने के बाद तरावीह की नमाज के लिए जल्दी बंद हो गईं। मस्जिदों और दरगाहों पर पहुंचकर लोगों ने चांद का दीदार किया। चांद के ऐलान के साथ शहर की फिजा में रौनक छा गई।


इसे भी पढ़ें: महिला ने बेटी संग खुद को लगाई आग: बेटा बोला, समझ नहीं पा रहा क्यों बहन के साथ जल गई मम्मी

उलमा किराम ने माह-ए-रमजान के चांद का ऐलान किया। जिसके साथ रमजान शरीफ का पहला अशरा ‘रहमत’ का शुरु हो गया। शुक्रवार (जुमा) को पहला रोजा रखा जाएगा और एक महीने बाद खुशियों का त्योहार ईद परंपरा के अनुसार मनाया जाएगा। पहला रोजा करीब 13 घंटा 45 मिनट का होगा। जो माह-ए-रमजान का सबसे छोटा रोजा होगा। रमजान का आगाज जुमा से होने के कारण लोगों में काफी उत्साह है।

तुर्कमानपुर, जाफरा बाजार, नखास चौक, घंटाघर, इलाहीबाग और गोरखनाथ जैसे इलाकों में सहरी और इफ्तारी के सामानों के लिए पहले सी सजी दुकानों पर खासी भीड़ देखने को मिली। मोहल्ले के नुक्कड़ भी लोगों के उत्साह से लबरेज दिखे।
 

रसूलपुर जामा मस्जिद में एक महीने का सामूहिक एतिकाफ शुरू

तहरीक दावते इस्लामी इंडिया गोरखपुर शाखा की ओर से रसूलपुर जामा मस्जिद में माह-ए-रमजान के मौके पर एक महीने के सामूहिक एतिकाफ की व्यवस्था शुरू की गई है। यह जानकारी तहरीक के मोहम्मद फरहान अत्तारी ने दी है। एतिकाफ में शामिल लोगों के खानपान आदि का इंतजाम तहरीक कर रही है। संवाद

11 मस्जिदों में होगा फैजाने तिलावत कुरआन कोर्स
तहरीक दावते इस्लामी इंडिया गोरखपुर शाखा ने शहर की 11 मस्जिदों में निशुल्क फैजाने तिलावत कुरआन कोर्स शुरु किया है। मोहम्मद फरहान अत्तारी ने बताया कि शुक्रवार पहली रमजान से इमामबाड़ा इस्टेट मस्जिद मियां बाजार, रजा मस्जिद जाफरा बाजार, सुब्हानिया जामा मस्जिद तकिया कवलदह, अक्सा मस्जिद शाहिदाबाद हुमायूंपुर उत्तरी, कलशे वाली मस्जिद मिर्जापुर, फैजाने इश्के रसूल मस्जिद शहीद अब्दुल्लाह नगर, गौसिया मस्जिद अंधियारीबाग, मस्जिद सुप्पन खां खूनीपुर, मोती मस्जिद रसूलपुर, कादरिया मस्जिद नखास चौक, अशरफी मस्जिद हुमायूंपुर में तहरीक के विशेषज्ञों द्वारा केवल 19 दिनों में कुरआन पढ़ने का सही तरीका, नमाज पढ़ने का सही तरीका, मदनी कायदा, कुरआन शरीफ की आयतों का सही तरह से पढ़ने का अभ्यास करवाया जाएगा।



यहां पढ़ी गई तरावीह की नमाज
शहर व देहात की सभी मस्जिदों व कुछ मदरसों में तरावीह की 20 रकात नमाज अदा की गई। मदरसा दारूल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार, मस्जिदे बेलाल (दरगाह हजरत कंकड़ शाह) निकट रेलवे म्यूजियम सिविल लाइंस, दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद मस्जिद नार्मल, लाल जामा मस्जिद गोलघर, सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाजार, चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर, नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर, बेलाल मस्जिद इमामबाड़ा अलहदादपुर, मस्जिदे जामे नूर जफर कॉलोनी बहरामपुर, नूरानी मस्जिद तरंग क्रासिंग हुमायूंपुर, सुन्नी बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतनगर, रजा मस्जिद जाफरा बाजार, मस्जिद खादिम हुसैन तिवारीपुर सहित जिले की सभी मस्जिदों में तरावीह की नमाज अदबो एहतराम के साथ अदा की गई। मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया, दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद मस्जिद, हजरत कंकड़ शाह मस्जिदे बेलाल में नमाजियों की भीड़ उमड़ी।

रमजान में महिलाओं की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है। इबादत के लिए भी समय निकालना रहता है। घर की साफ-सफाई तकरीबन हो चुकी है। तस्बीह व दीन की किताबें निकाल ली हैं। वहीं सुबह उठकर सहरी और शाम को इफ्तार के लिए पकवान बनाना है।- सफिया वारसी, सूर्यकुंड कॉलोनी

तरावीह की नमाज के बाद बाजार में भीड़ बढ़ गई है। खजूर, सूजी, बेसन, चना, मसाला, तेल, चिप्स, पापड़, मेवे, शर्बत आदि की अच्छी बिक्री हो रही है। सहरी व इफ्तार के लिए दुग्ध पदार्थों आदि की अच्छी बिक्री होती है। कल से रोजा भी रखूंगा।- अली गजनफर शाह, दुकानदार

रमजान की तैयारी पूरी हो गई है। सहरी व इफ्तारी का ज्यादातर सामान ले लिया है। पूरे दिन का टाइम टेबल बना लिया है। काम के साथ ही इबादत भी करनी है। नमाज, तिलावत व तस्बीह के लिए समय निर्धारित कर लिया है। खानपान पर भी खास ध्यान देना है।-सैयद नदीम अहमद, सूर्य विहार कॉलोनी

माह-ए-रमजान का सब आइटम दुकान पर मौजूद है। इस समय इफ्तार के समय बनाए जाने वाले पकवानों के आइटम चना, बेसन, मसाला, तेल, चिप्स, शर्बत, खजूर, दाल, आटा, चावल, मेवा, खजूर की बिक्री हो रही है। जैसे-जैसे रमजान के रोजे गुजरेंगे और तेजी देखने को मिलेगी।-नौशाद अली, दुकानदार गोरखनाथ



 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed