स्टेरॉयड की मात्रा होने से गुड हेल्थ कैप्सूल की बिक्री बंद
देवरिया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. दिनेश कुमार चौरसिया ने कहा कि स्टेरॉयड की मात्रा होने से गुड हेल्थ कैप्सूल (आयुर्वेदिक औषधि) की बिक्री तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई है। इस संबंध में लाइसेंस अधिकारी/निदेशक आयुर्वेद सेवाएं की ओर से पत्र भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि जिले में यदि किसी भी मेडिकल स्टोर पर गुड हेल्थ कैप्सूल (आयुर्वेदिक औषधि) की बिक्री की जा रही है, तो उसे तत्काल प्रभाव से बंद कर दें, क्योंकि इस औषधि के परीक्षण में स्टेरॉयड की मात्रा पाई गई है, जो जन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। ऐसे में औषधि को बेचने पर रोक लगा दी गई है। इस औषधि की बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।