मेयर पद के आरक्षण के साथ ही नगर निगम के 80 वार्डों को लेकर देर रात नोटिफिकेशन जारी हो गया है। लच्छीपुर को छोड़कर और किसी भी वार्डों के आरक्षण में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जिलाधिकारी कार्यालय में आपत्ति दाखिल करने के लिए सात दिन का मौका दिया गया है।
प्रस्तावित आरक्षण सूची के मुताबिक सामान्य के लिए 34, महिला के लिए 18, पिछड़ा वर्ग के लिए 14 और पिछड़ा वर्ग महिला के लिए सात वार्ड आरक्षित किए गए हैं। इसी तरह अनुसूचित जाति के लिए चार और अनुसूचित जाति महिला के लिए तीन वार्ड आरक्षित हैं। आरक्षण सूची जारी होने के साथ ही दावेदार सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए हैं।
वार्डों के आरक्षण की स्थिति
महादेव झारखंडी-पिछड़ा वर्ग, बाबा राघवदास नगर-महिला, रानीडीहा-अनुसूचित जाति महिला, मदन मोहन मालवीय नगर-पिछड़ा वर्ग, बाबा गंभीरनाथ नगर-पिछड़ा वर्ग महिला, खोराबार-अनुसूचित जाति महिला, महादेव झारखंडी 2-पिछड़ा वर्ग, चरगांवा-अनुसूचित जाति महिला, नकहा-अनुसूचित जाति, माधवनगर-पिछड़ा वर्ग, बड़गो - अनुसूचित जाति, अशोक नगर-महिला, संझाई-अनुसूचित जाति, डॉ. राजेंद्र प्रसाद नगर-पिछड़ा वर्ग, हनुमंत नगर-अनुसूचित जाति, दिग्विजय नगर-अनारक्षित, शिवपुर-अनुसूचित जाति, गायत्रीनगर-महिला, गोपालपुर-महिला, लच्छीपुर-महिला, मोहनपुर-पिछड़ा वर्ग, तुलसीराम पश्चिमी-अनारक्षित, शहीद शिवसिंह क्षेत्रीनगर-पिछड़ा वर्ग, मत्स्येंद्र नगर-पिछड़ा वर्ग महिला, गिरधरगंज-अनारक्षित, बेतियाहाता-अनारक्षित, जटेपुर-अनारक्षित, मानसरोवर नगर-अनारक्षित, पंडित राम प्रसाद बिस्मिलनगर-पिछड़ा वर्ग महिला, गुलरिहा-महिला, हरसेवकपुर-महिला, शहीद अशफाक उल्लाह नगर-महिला, नरसिंहपुर-पिछड़ा वर्ग महिला, विश्वकर्मापुरम बौलिया-अनारक्षित, सालिकरामनगर-महिला, लोहियानगर-अनारक्षित, भरवलिया-पिछड़ा वर्ग महिला, कान्हा उपवन नगर-अनारक्षित, गायघाट-अनारक्षित, कृष्णानगर-अनारक्षित, माधोपुर-अनारक्षित, महाराणा प्रताप नगर- महिला, शाहपुर-महिला, बसंतपुर-अनारक्षित, मैत्रीपुरम-अनारक्षित, शक्तिनगर-महिला, महात्मा ज्योतिबा फूले नगर-महिला, धर्मशाला बाजार-पिछड़ा वर्ग, बेनीगंज रूद्रपुर-महिला, कल्याणपुर-अनारक्षित, देवी प्रसाद नगर-पिछड़ा वर्ग महिला, विजय चौक-अनारक्षित, रामजानकी नगर-अनारक्षित, उर्वरक नगर-अनारक्षित, बंधू सिंह नगर-पिछड़ा वर्ग, रघुपति सहाय फिराक नगर-पिछड़ा वर्ग, रायगंज-अनारक्षित, सूरजकुंड धाम नगर-पिछड़ा वर्ग, आत्माराम नगर-अनारक्षित, विकास नगर-अनारक्षित, साहबगंज-अनारक्षित, माया बाजार-अनारक्षित, जगरनाथपुर-पिछड़ा वर्ग, विष्णुपुरम-अनारक्षित, कृष्ण मोहन पांडेय नगर-अनारक्षित, नेताजी सुभाष नगर-पिछड़ा वर्ग महिला, सरदार भगत सिंह नगर-अनारक्षित, महर्षि दधीचि नगर-पिछड़ा वर्ग, श्रीराम चौक-महिला, चंद्रशेखर आजाद चौक-अनारक्षित, आर्य नगर-अनारक्षित, सिविल लाइन 2-अनारक्षित, शिवजी नगर-अनारक्षित, संत झूलेलाल नगर-पिछड़ा वर्ग, शिवाजी नगर- महिला, घंटाघर-अनारक्षित, गीताप्रेस नगर-अनारक्षित, पुराना गोरखपुर-अनारक्षित, सिविल लाइन 1-अनारक्षित, 80 राप्तीनगर-महिला।