{"_id":"641bd9b12c253f4c6e0a9daa","slug":"ramadan-2023-date-time-first-roja-on-24-march-know-sehri-iftar-time-2023-03-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ramadan 2023: जल्द बंद हो गईं दुकानें, आसमान पर गड़ाए रहे नजरें, नहीं दिखा चांद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ramadan 2023: जल्द बंद हो गईं दुकानें, आसमान पर गड़ाए रहे नजरें, नहीं दिखा चांद
संवाद न्यूज एजेंसी गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Thu, 23 Mar 2023 10:16 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
दरगाह मुबारक खां शहीद और उर्दू बाजार की बड़ी के मस्जिद उलमा-ए- किराम ने पुष्टि की है कि माह-ए-रमजान के चांद का दीदार भारत में कहीं भी नहीं हुआ है, इसलिए अब माह-ए-रमजान का पहला रोजा शुक्रवार से शुरू होगा।
रमजान की तैयारी में नखास चौक पर खरीदारी करते लोग।
- फोटो : अमर उजाला।
मुस्लिम समुदाय के लोग बुधवार की शाम आसमान पर नजरें गड़ाए रहे, लेकिन माह-ए-रमजान के चांद का दीदार नहीं हुआ। नखास, रेती, घंटाघर, शाहमारुफ आदि मोहल्लों में बहुत सारे दुकानें इस प्रत्याशा में जल्द बंद हो गईं कि बुधवार को चांद का दीदार हो जाएगा। मस्जिदों में पहुंचे लोगों ने एक-दूसरे का हालचाल लिया और फिर चांद पर चर्चाएं कीं। मौलाना और मौलवी से रायशुमारी कर बृहस्पतिवार से तरावीह की नमाज पढ़ना तय किया गया।
रमजान की तिथि निर्धारित होने के बाद इफ्तार के सामान की दुकानें भी सजने लगी हैं। बुधवार को लोगों ने खरीदारी की। नखास पर सेवई, खजूर, टोपी व इत्र की लोगों ने खरीदारी की। मस्जिदों में साफ-सफाई हुई। बृहस्पतिवार को पूरे दिन बाजार में चहल-पहल बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
दरगाह मुबारक खां शहीद और उर्दू बाजार की बड़ी के मस्जिद उलमा-ए- किराम ने पुष्टि की है कि माह-ए-रमजान के चांद का दीदार भारत में कहीं भी नहीं हुआ है, इसलिए अब माह-ए-रमजान का पहला रोजा शुक्रवार से शुरू होगा। जबकि, तरावीह की नमाज बृहस्पतिवार रात से शुरु हो जाएगी। माह-ए-रमजान का पहला रोजा करीब 15 घंटा 45 मिनट का होगा।
यहां पढ़ी जाएगी नमाज
बृहस्पतिवार को मदरसा दारूल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार, हजरत मुबारक खां शहीद जामा मस्जिद नार्मल, रेलवे म्यूजियम स्थित दरगाह हजरत कंकड़ शाह की मस्जिदे बेलाल सहित सभी प्रमुख मस्जिदों में तरावीह की नमाज पढ़ी जाएगी। हजरत मुबारक खां शहीद व मदरसा दारूल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार में हर साल भारी भीड़ होती है, यहां की कमेटियों ने व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए खास तैयारियां की हैं।
तंजीम उलाम-ए-सुन्नत की हुई बैठक
दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद नार्मल स्थित तंजीम उलमा-ए-अहले सुन्नत की बैठक बुधवार को दरगाह परिसर में हुई। बैठक में माह-ए-रमजान के चांद की पुष्टि के लिए मदरसों व खानकाहों से संपर्क स्थापित किया गया, लेकिन चांद की कोई पुष्टि कहीं से नहीं हुई। बैठक में मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन, मुफ्ती मुनव्वर रजा, मुफ्ती मेराज अहमद कादरी, कारी मो. अफजल बरकाती, नायब काजी मुफ्ती मो. अजहर शम्सी आदि मौजूद रहे।
रमजान हेल्पलाइन नंबर जारी, दीनी सवालों का मिलेगा जवाब
गोरखपुर। माह-ए-रमजान को लेकर तंजीम उलमा-ए-अहले सुन्नत ने रमजान हेल्पलाइन जारी कर दी है। इन नंबरों पर नमाज, रोजा, सदका, जकात, फित्रा, एतिकाफ सहित तमाम दीनी सवालों के जवाब मिलेंगे। मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक, दोपहर तीन बजे से शाम 5:30 बजे तक, रात 10 बजे से रात 11:30 बजे तक कर सकते हैं।
रमजान हेल्पलाइन नंबर
मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी - 9956971232
मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी - 8896678117
मुफ्ती मेराज अहमद कादरी - 7388095737
मौलाना मोहम्मद अहमद निजामी - 8563077292
मुफ्ती मुनव्वर रजा - 8249333347
नायब काजी मुफ्ती मो. अजहर शम्सी - 9598348521
कारी अफजल बरकाती - 9616089661
कारी मोहम्मद अनस रजवी - 7860799059
जरूरतमंदों की करुंगा मदद
इस रमजान रोजा नमाज के साथ जरूरतमंदों की हर संभव मदद भी की जाएगी। जकात व सदका निकालने की तैयारी चल रही है। इफ्तार व सहरी के लिए सामान आदि खरीद लिया है। घर की साफ-सफाई हो गई है। इबादत के लिए टोपी व इत्र भी खरीदा है। तरावीह नमाज के लिए कुर्ता पायजामा आदि धुल कर साफ कर लिया है।- शहनवाज अहमद, मियां बाजार।
तैयार किया दिनचर्या का खाका
माह-ए-रमजान को लेकर करीब पंद्रह दिन से तैयारी चल रही थी। सहरी व इफ्तार का सामान खजूर, चिप्स, शर्बत वगैरा खरीद लिया है। इबादत के लिए पूरी तैयारी है। दिनचर्या का पूरा खाका तैयार कर लिया है। इबादत के साथ लोगों की मदद भी करनी है, ताकि सभी रमजान व ईद की खुशियों में शामिल हो सके। - मोहम्मद फैजान, सिधारीपुर।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।