लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Police ki Pathshala organized by Amar Ujala Foundation at Atmdeep Vidyalaya

पुलिस की पाठशाला: हेलमेट को नियम नहीं, जरुरत मानकर लगाएं

संवाद न्यूज एजेंसी गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Tue, 28 Mar 2023 02:05 PM IST
सार

एसपी नार्थ ने छात्राओं से कहा कि स्कूल आने-जाने के दौरान किसी छात्रा को कोई लफंगा परेशान करे या धमकाए तो खुलकर बताएं। चुप्पी से लफंगों का मन बढ़ता है। 1090 वूमेन पॉवर लाइन और डायल 112 पर फोन करके तत्काल राहत पाई जा सकती है।

Police ki Pathshala organized by Amar Ujala Foundation at Atmdeep Vidyalaya
अमर उजाला फाउण्डेशन द्वारा आत्मदीप स्कूल में आयोजित पुलिस की पाठशाला में उपस्थित विद्यार्थी - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने कहा कि ज्यादातर युवाओं को हेलमेट लगाना अच्छा नहीं लगता, वे या तो पुलिस या चालान के डर से हेलमेट लगाते हैं। हेलमेट को कभी भी नियम नहीं जरुरत मानें। अपने और अपनों की सुरक्षा के लिए हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें।



एसपी नार्थ सोमवार को सिक्टौर स्थित आत्मदीप विद्यालय में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने साइबर सिक्योरिटी से संबंधित जानकारी देते हुए छात्रों से कहा कि आप सभी सोशल मीडिया साइट्स का इस्तेमाल जरूर करें, लेकिन सावधानी से। किसी भी अज्ञात नंबर पर चैटिंग न करें और गलती से चैटिंग कर भी लेते हैं तो वीडियो कॉल बिल्कुल भी न उठाएं।


अगर आपका वीडियो वायरल करने के नाम पर कोई ब्लैकमेल करता है, तो डरें नहीं, सिर्फ उसके नंबर को ब्लॉक कर दें। वीडियो का डर दिखाना सिर्फ पैसा वसूलने का तरीका होता है। अगर कोई ऐसा करे तो इसकी शिकायत 1930 और 155260 साइबर सेल हेल्पलाइन नंबर पर करें।

इसे भी पढ़ें: कच्ची के लिए बदनाम खोराबार, अब बीमारी नहीं, देगा सेहत-विकास

चुप्पी से लफंगों का मन बढ़ता है

एसपी नार्थ ने छात्राओं से कहा कि स्कूल आने-जाने के दौरान किसी छात्रा को कोई लफंगा परेशान करे या धमकाए तो खुलकर बताएं। चुप्पी से लफंगों का मन बढ़ता है। 1090 वूमेन पॉवर लाइन और डायल 112 पर फोन करके तत्काल राहत पाई जा सकती है।

एसपी नार्थ से मिले हर सवाल के जवाब
सवाल: फोन चोरी होने पर क्या करें?
कनिष्क राय

जवाब: निकट के थाने में लिखित शिकायत करें। फोन को बरामद कराने के लिए आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी।
सवाल: सोशल मीडिया पर कोई ब्लैकमेल करें तो क्या करें?

अर्पित त्रिपाठी
जवाब: इसकी सूचना तत्काल साइबर पुलिस का या ऑनलाइन हेल्पलाइन नंबर पर दें।



सवाल: अगर पुलिसकर्मी हमें बिना किस कारण मारें तो क्या करें?
उदित नारायण त्रिपाठी

जवाब: इसकी शिकायत निकटतम थाने या पुलिस अधिकारी से करें।
सवाल: क्या ईमेल का इस्तेमाल करना ठीक है?

अनुष्का त्रिपाठी
जवाब: ईमेल का इस्तेमाल करें। लेकिन, सोशल मीडिया साइट्स के इस्तेमाल में सावधानी बरतें।


 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed