उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। स्वास्थ्य महकमे में चिंता की लकीरें दिखाई दे रही हैं। वहीं बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना वार्ड में वेंटिलेटर फुल होने के वजह से मरीजों की भर्ती पर नो एंट्री का बोर्ड लग गया है। इसके बावजूद शहर के ज्यादातर लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं। साप्ताहिक लॉकडाउन हर शनिवार और रविवार को लगाया गया है लेकिन लॉकडाउन खुलते ही बाजारों और सड़कों पर भीड़ जुट रही है।