विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Operation Trinetra in Lucknow on the lines of Gorakhpur

CM की हरी झंडी: गोरखपुर की तर्ज पर लखनऊ में भी ऑपरेशन त्रिनेत्र, प्रदेश के 17 शहर होंगे CCTV से लैस

अमर उजाला ब्यूरो गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Thu, 01 Jun 2023 05:57 PM IST
सार

एडीजी अखिल कुमार ने कहा कि गोरखपुर जिले के चौराहे और गलियों में लोगों की मदद से सीसी टीवी कैमरा लगाए गए हैं। इसकी मदद से कई छोटी बड़ी घटनाओं का खुलासा हुआ है। लखनऊ व अन्य जिले के अफसरों ने भी प्लान की सराहना करते हुए जानकारी ली है। अन्य जिलों में भी इसी प्लान पर अब काम शुरू हो गया है।

Operation Trinetra in Lucknow on the lines of Gorakhpur
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार
Follow Us

गोरखपुर जिले में एडीजी अखिल कुमार के ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान को लखनऊ सहित सूबे के 17 जिलों में चलाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन मीटिंग में सीएम की हरी झंडी के बाद लखनऊ समेत कई जिले के अफसरों ने एडीजी से संपर्क भी किया है।



खबर है कि छह जून तक लखनऊ में भी हर घर कैमरा अभियान की शुरुआत हो जाएगी। लखनऊ पुलिस भी गोरखपुर की तरह ही व्यापार मंडल, प्रतिनिधियों, जन प्रतिनिधियों और पंचायती राज संस्थाओं से मदद लेकर कैमरा लगवाएगी।


जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर शहर में 138 चिन्हित स्थानों पर 487 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के 393 ग्राम पंचायतों में 1276 कैमरे लगाए गए हैं। इसी तरह सांसद और विधायक कोटे से 275 स्थानों पर 951 कैमरे लगाए जा चुके हैं। एडीजी अखिल कुमार ने गोरखपुर में इसकी शुरुआत की और फिर कैमरा लगाने वाले को त्रिनेत्र मित्र का प्रशस्ति प्रमाणपत्र भी दिया।

इसे भी पढ़ें: 100 CCTV खंगालने के बाद मिली सफलता, इस गिरोह ने गोरखपुर के व्यापारी के उड़ाए थे 35 लाख रुपये

एडीजी की पहल पर लोग आगे आए और आज सभी प्रमुख चौराहे, गली सीसी टीवी कैमरों से लैस हो चुके हैं। एडीजी ने कानपुर की टीम से एक सॉफ्टवेयर भी तैयार कराया है, जिसकी मदद से बदमाशों का हुलिया और उनके व्यवहार का पता लगा लिया जाएगा।

इससे बदमाशों को चिह्नित करना, उनकी पहचान करना काफी आसान हो जाएगा। कानपुर की टीम गोरखपुर आकर इस बात का अध्ययन करेगी कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे कैमरों के माध्यम से इस एप्लीकेशन के बेहतर इस्तेमाल की दिशा में और क्या कुछ किया जा सकता है।
विज्ञापन

इसे भी पढ़ें:  खाने में कम मिली मछली: लड़कों ने मातम में बदल दीं शादी की खुशियां, दुल्हन के बाबा को पीट-पीटकर मार डाला

सीसीटीवी से घटनाओं का हुआ खुलासा

  • 24 मई 2023: गोरखनाथ इलाके के दिग्विजयनगर काॅलोनी निवासी रेलकर्मी अफरोज की हत्या का सीसीटीवी कैमरे की मदद से खुलासा हुआ।
  • 03 फरवरी 2023: झंगहा इलाके के व्यापारी ने सूदखोरों से तंग आकर खुद के अपहरण होने की झूठी कहानी रची, सीसीटीवी कैमरे से उसकी करतूत पकड़ी गई।
  • 04 फरवरी 2023: कूड़ाघाट इलाके में हुई चोरी की घटना के बाद चोर को सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ा गया।
  • 30 मार्च 2023: कैंट थाना क्षेत्र के गांधी गली स्थित न्यू उदय हॉस्पिटल में लाखों रुपये की चोरी हुई। चोरी करने के बाद चोर ने बाल छिलाकर अपना चेहरा बदल लिया। इसके बाद भी सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ा गया।
  • 16 दिसंबर 2022: रामगढ़ताल इलाके से गायब हुए ट्रैक्टर और ट्राली को सीसीटीवी कैमरे की 36 फुटेज देख 120 किमी दूर चोर के घर पहुंचकर पुलिस ने बरामद किया।
  • 17 नवंबर 2022: बलदेव प्लाजा स्थित ज्वेलरी की दुकान में महिला ने चेन चुराई थी। अहमदाबाद की चोरनी को सीसीटीवी कैमरे की मदद से गिरफ्तार किया गया।
  • 2 नवंबर 2022: शाहपुर असुरन स्थित बंधन बैंक लुटने पहुंचे युवक की सीसीटीवी कैमरे से पहचान कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

एडीजी अखिल कुमार ने कहा कि गोरखपुर जिले के चौराहे और गलियों में लोगों की मदद से सीसी टीवी कैमरा लगाए गए हैं। इसकी मदद से कई छोटी बड़ी घटनाओं का खुलासा हुआ है। लखनऊ व अन्य जिले के अफसरों ने भी प्लान की सराहना करते हुए जानकारी ली है। अन्य जिलों में भी इसी प्लान पर अब काम शुरू हो गया है।



 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें