राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (डॉक्टर्स-डे) के मौके पर शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने अपने वरिष्ठ डॉक्टरों को उनके घर जाकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले डॉक्टरों में डॉ. चक्रपाणि पांडेय, डॉ. केके श्रीवास्तव, डॉ. नवीन चंद्रा, डॉ. वीएनएस यादव, डॉ. सविता अग्रवाल, डॉ. एके उपाध्याय आरै डॉ. आरपी त्रिपाठी शमिल रहे।
अध्यक्ष डॉ. शिव शंकर शाही ने कहा कि प्रसिद्ध चिकित्सक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र राय की स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है। बताया कि डॉक्टर मरीजों को स्वस्थ करने में अपनी मेहनत और पूरा अनुभव लगा देता है। खुद की जान की परवाह न करते हुए मरीजों को बचाना ही सबसे पहली प्राथमिकता होती है। कोरोना महामारी के बीच कई डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज करते हुए अपनी जान गवां दी। यह दिवस उन सभी चिकित्सकों को समर्पित हैं, जिन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर काम किया है। कार्यक्रम में सचिव डॉ. वीएन अग्रवाल, डॉ. वाई सिंह, डॉ. महेंद्र अग्रवाल, प्रो डॉ. अमित मिश्रा, डॉ. डीके सिंह, डॉ. अजय शुक्ला, डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. बीबी गुप्ता व डॉ. इमरान अख्तर का विशेष सहयोग रहा।
निकाली गई अंधत्व बोध पदयात्रा
नेत्र रोगों के प्रति जागरुकता लाने के लिए मित्तल आई हॉस्पिटल के तत्वावधान में अंधत्व बोध पदयात्रा निकाली गई। आंखों पर पट्टी बांधकर लोग यात्रा में शामिल हुए। मुख्य अतिथि एसपी यातायात डॉ. एमपी सिंह ने आंखों पर पट्टी बांधकर ही यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा नया सेवरा से शुरू होकर चंपा देवी पार्क तक गई। इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित मित्तल, दामोदर अग्रवाल, स्तुति, रूमान, अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे। ब्यूरो
रक्तदान कर बताई अहमियत
रोटरी क्लब यूफोरिया के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कई लोगों ने रक्तदान कर लोगों को इसकी अहमियत बताई। इसके बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल देकर उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में अध्यक्ष स्वाति पोद्दार, सुश्रेया त्रिपाठी, रोशनी करीवाल, मिताली जालान, खुशबू मोदी, प्रिया अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल, सोनाली आदि मौजूद रहीं। ब्यूरो
20 विद्यार्थी और 72 डॉक्टर किए गए सम्मानित
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर पोस्टर प्रदर्शनी लगाई। मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल मौजूद रहे। कहा कि डॉक्टरों ने कोरोना काल में जिस तरह से मरीजों की सेवा की है, उसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है। अनजान वायरस से लड़कर मरीजों को बचाया।
इस बीच उन्होंने अच्छे पोस्टर वाले 20 विद्यार्थियों और कॉलेज के 72 डॉक्टरों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा देह दान का संकल्प पत्र भरने वाले शिव राम मौर्या, डॉ. रामप्यारे सिंह को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
विद्यालयों, अनाथालयों में की जाएगी स्वास्थ्य जांच
एम्स में डॉक्टर्स-डे के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक डॉ. सुरेखा किशोर ने कहा कि विद्यालयों, अनाथालयों में जागरुकता और खेल के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसकी शुरुआत शुक्रवार से की गई है, जो नौ दिनों तक चलेगा। इस दौरान लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी की जाएगी। इस मौके पर छात्रों और डॉक्टरों ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम में सभी विभागों के डॉक्टर शामिल हुए।
सदर सांसद ने पहली बार किया रक्तदान
राष्ट्र वंदन समिति के तत्वावधान में सिविल लाइंस के वैष्णवी लान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सदर सांसद रवि किशन ने जीवन में पहली बार रक्तदान किया। सांसद ने कहा कि रक्तदान से एक साथ चार जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। उन्होंने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि आईएमए अध्यक्ष डॉ. शिव शंकर शाही, डॉ. रूप कुमार बनर्जी मौजूद रहे। इस दौरान डॉ. वाई. सिंह, डॉ. एसके यादव, डॉ. यशवर्धन जायसवाल, डॉ. शांतनु मल्ल विशेन, डॉ. अमित कुमार सिंह आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. महेंद्र अग्रवाल और संचालन संस्था के महामंत्री दुर्गेश त्रिपाठी ने किया। अंत में अध्यक्ष विजय खेमका ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
सम्मानित कर बढ़ाया हौसला
रोटरेक्ट क्लब गोरखपुर के संस्थापक सचिव और भाजपा के मीडिया संपर्क विभाग के क्षेत्रीय सह संयोजक अंकित मिश्रा राष्ट्रवादी ने आईएमए अध्यक्ष डॉ. शिवशंकर शाही, नेत्र सर्जन डॉ वाई सिंह और डॉ रूप कुमार बनर्जी को सम्मानित किया। इस मौके पर रोटरेक्ट क्लब के डायरेक्टर गुणाकेश राम त्रिपाठी, रोटरेक्ट क्लब के सदस्य शिवम यादव, सुशील शुक्ला आदि मौजूद रहे। ब्यूरो
डॉक्टर और सीए को किया सम्मानित
डॉक्टर्स-डे के मौके पर लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्स ने शहर के डॉक्टर और सीए को शहर के एक होटल में सम्मानित किया। इस मौके पर संतोष गर्ग, रवि प्रकाश मिश्र, बसंत मणि, राकेश जायसवाल, आनंद प्रकाश सिंह, जितेंद्र देव उपाध्याय, अरविंद शर्मा, डॉक्टर हरिओम पांडेय, विनय कुमार श्रीवास्तव, भगवानदास जायसवाल, डॉ संदीप पांडेय, विनय कुमार श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव, टीएन दूबे, संजीव सिंह, सोनू, एमएल ननकानी, श्रीकांत आदि मौजूद रहे।
विस्तार
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (डॉक्टर्स-डे) के मौके पर शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने अपने वरिष्ठ डॉक्टरों को उनके घर जाकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले डॉक्टरों में डॉ. चक्रपाणि पांडेय, डॉ. केके श्रीवास्तव, डॉ. नवीन चंद्रा, डॉ. वीएनएस यादव, डॉ. सविता अग्रवाल, डॉ. एके उपाध्याय आरै डॉ. आरपी त्रिपाठी शमिल रहे।
अध्यक्ष डॉ. शिव शंकर शाही ने कहा कि प्रसिद्ध चिकित्सक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र राय की स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है। बताया कि डॉक्टर मरीजों को स्वस्थ करने में अपनी मेहनत और पूरा अनुभव लगा देता है। खुद की जान की परवाह न करते हुए मरीजों को बचाना ही सबसे पहली प्राथमिकता होती है। कोरोना महामारी के बीच कई डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज करते हुए अपनी जान गवां दी। यह दिवस उन सभी चिकित्सकों को समर्पित हैं, जिन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर काम किया है। कार्यक्रम में सचिव डॉ. वीएन अग्रवाल, डॉ. वाई सिंह, डॉ. महेंद्र अग्रवाल, प्रो डॉ. अमित मिश्रा, डॉ. डीके सिंह, डॉ. अजय शुक्ला, डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. बीबी गुप्ता व डॉ. इमरान अख्तर का विशेष सहयोग रहा।
निकाली गई अंधत्व बोध पदयात्रा
नेत्र रोगों के प्रति जागरुकता लाने के लिए मित्तल आई हॉस्पिटल के तत्वावधान में अंधत्व बोध पदयात्रा निकाली गई। आंखों पर पट्टी बांधकर लोग यात्रा में शामिल हुए। मुख्य अतिथि एसपी यातायात डॉ. एमपी सिंह ने आंखों पर पट्टी बांधकर ही यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा नया सेवरा से शुरू होकर चंपा देवी पार्क तक गई। इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित मित्तल, दामोदर अग्रवाल, स्तुति, रूमान, अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे। ब्यूरो